Alia Bhatt Saree Collection: आलिया भट्ट का शादी कलेक्शन काफी शानदार है. यही वजह है कि आज हम आपके लिए उन्हीं के लेटेस्ट साड़ी लुक्स लेकर आए हैं.
13 March, 2025
Alia Bhatt Saree Collection: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट सिर्फ अपनी एक्टिंग की वजह से ही नहीं बल्कि स्टाइल और खूबसूरती को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. मॉर्डन आउटफिट हो या फिर एथनिक हर तरह के कपड़ों में आलिया भट्ट कमाल लगती है. साड़ी में तो आलिया का हुस्न और निखर जाता है. हालांकि, उनका साड़ी कलेक्शन डिजाइनर होने के साथ-साथ काफी एक्सपेंसिव भी है. लेकिन उनकी जैसी साड़ियां आपको कम दामों पर मार्केट में भी मिल जाएंगी.

सीक्वेंस साड़ी
बेबी पिंक कलर की सीक्वेंस साड़ी में आलिया भट्ट का रेट्रो लुक आपको भी अपना दीवाना बना देगा. उन्होंने स्ट्रेपी ब्लाउज, रेट्रो हेयर स्टाइल, मिनिमल जूलरी और मेकअप के साथ अपना लुक पूरा किया.

ब्लैक ब्यूटी
आलिया भट्ट की इस ब्लैक साड़ी को पॉपुलर डिजाइनर सब्यसाची ने तैयार किया है. प्लेन साड़ी को एक्ट्रेस ने स्टोन वर्क वाले डीपनेक ब्लाउज के साथ पेयर किया. आपने अब तक स्टोन वर्क वाली जूलरी तो देखी होगी लेकिन ब्लाउज में इतने सारे ब्लाउज कम ही देखे होंगे.

बनारसी साड़ी
गुलाबी रंग की ट्रेडिशनल बनारसी साड़ी में आलिया भट्ट बला की खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने अनन्त अंबानी के वेडिंग फंक्शन में इस लुक को कैरी किया था. ट्यूब ब्लाउज, महंगी जूलरी और लाइट मेकअप के साथ आलिया ने अपने लुक को परफेक्ट टच दिया.

ब्लैक एंड व्हाइट
ब्लैक एंड व्हाइट का कॉम्बिनेशन भी कभी फेल नहीं होता. अगर आप भी आलिया भट्ट की तरह क्लासी लुक चाहती हैं तो सिपंल ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी को उनकी तरह स्टाइल कर सकती हैं.

बांधनी साड़ी
बांधनी साड़िया को फैशन भी कभी पुराना नहीं होता. यही वजह है कि आलिया भट्ट ने भी मल्टीकलर बांधनी साड़ी में अपने स्टाइल को एक लेवल ऊपर रखा.
यह भी पढ़ेंः होली पर पहनें सोने के झुमके, सबको पसंद आएंगे ये खूबसूरत और एकदम लेटेस्ट डिजाइन