Copper Saree Designs: आज हम आपके लिए बॉलीवुड हसीनाओं से इन्सपायर्ड कॉप साड़ी कलेक्शन लेकर आए हैं, जिन्हें आप शादी सीजन में पहनकर बेहद स्टाइलिश और ट्रेंडी नजर आ सकती हैं.
20 December, 2024
Copper Saree Designs: साड़ी हर भारतीय महिला का पसंदीदा लिबाज हैं. यही वजह है कि साड़ी कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होती. लेकिन समय के साथ-साथ साड़ी डिजाइन्स और स्टाइल के ट्रेंड्स बदलते रहते हैं. बाजार में हर रोज साड़ी की तरह-तरह की वैराइटीज देखने को मिलती है. लेकिन इन दिनों ट्रेंड की बात की जाए तो कॉपर साड़ी काफी ट्रेंड में हैं. इन साड़ियों का अट्रैक्टिव और गलैमरस लुक इसे शादी, पार्टी और खास अवरसरों के लिए परफेक्ट च्वाइस बनता है. ऐसे में आज हम आपके लिए बॉलीवुड हसीनाओं से इन्सपायर्ड कॉप साड़ी कलेक्शन लेकर आए हैं, जिन्हें आप शादी सीजन में पहनकर बेहद स्टाइलिश और ट्रेंडी नजर आ सकती हैं.
सोनम कपूर
सोनम कपूर टिश्यू सिल्क फैब्रिक वाली इस कॉपर साड़ी में हमेशा की तरह स्टाइलिश दिख रही हैं. ग्रीन डिजाइनर बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग प्रिंटेड ब्लाउज, लेपर्ड प्रिंट श्रग, ग्रीन ईयररिंग्स और सटल मेकअप के साथ पहना. शादी सीजन में सोनम कपूर जैसी साड़ी पहनकर आप एकदम ट्रेंडी दिखेंगी.
यह भी पढ़ें: दुल्हन के लिए परफेक्ट हैं ये 5 स्टाइलिश V नेक ब्लाउज डिजाइन्स, मिलेगी ट्रेंडी और एलिगेंट लुक
करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर सिल्क फैब्रिक वाली इस कॉपर साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. गोल्डन बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग फुल स्लीव्स ब्लाउज, हैवी गोल्डन चोकर, झुमके, स्लीक हेयर बन और सटल मेकअप के साथ पेयर किया. वेडिंग सीजन में खूबसूरत और स्टाइलिश दिखने के लिए करिश्मा के इस लुक को कॉपी करें.
अविका गौर
टीवी की ‘आनंदी’ अविका गौर टिश्यू सिल्क फैब्रिक वाली इस कॉपर साड़ी में प्यारी दिख रही हैं. गोल्डन बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग वी नकेलाइन ब्लाउज, गोल्डन ज्वेलरी, सटल मेकअप और ओपन कर्ली हेयर स्टाइल के साथ पहना. सहेली की शादी में अगर ऐसी साड़ी पहनेंगी तो लड़कों की लाइन आपके पीछे लग जाएगी.
यह भी पढ़ें: अगर देवर की शादी में पहन लिए Divyanka Tripathi जैसे स्टाइलिश लहंगे तो ससुराल में होगी आपकी ही चर्चा
मलाइका अरोड़ा
सेक्विन वर्क वाली इस कॉपर साड़ी में मलाइका हमेशा की तरह सेसी अंदाज में नजर आ रही हैं. शिफॉन फैब्रिक वाली इस साड़ी को उन्होंने डीप नेक स्ट्रेपी ब्लाइज, मैचिंग चोकरस,सटल मेकअप और ओपन कर्ली हेयर स्टाइल के साथ कैरी किया. शादी सीजन में अगर आप भीड़ में चमकना चाहती हैं तो मलाइका जैसी साड़ी पहन सकती हैं.
भूमि पेडनेकर
टिश्यू सिल्क फैब्रिक वाली इस कॉपर साड़ी में भूमि की अदा बेहद मशहोश कर रही हैं. महरून बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग हॉल्टर नेक ब्लाउज, लाइट मेकअप और ओपन कर्ली हेयर स्टाइल के साथ पेयर किया. सहेली की शादी में अगर आप ऐसी साड़ी पहनेंगी तो हर कोई आपकी खूबसूरती का दीवाना हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: नई दुल्हन के लिए परफेक्ट हैं Keerthy Suresh की ये 5 साड़ियां, शादी के बाद के हर फंक्शन में दिखेंगी गॉर्जियस
यह भी पढ़ें: ‘कांटा लगा’ फेम Shefali Jariwala के ये 5 शानदार एथनिक आउटफिट्स, आपके हर मौके को बना देंगे खास