Bralette Fancy Blouse: अगर आप भी साड़ी में हॉट लुक पाना चाहती हैं तो आज आपके लिए लेटेस्ट डिजाइन के ब्रालेट ब्लाउज का कलेक्शन लाए हैं.
10 April, 2025
Bralette Fancy Blouse: जरूरी नहीं है कि हर लड़की साड़ी या लहंगे में ट्रेडिशनल लुक ही चाहती हो. कई लड़कियों को साड़ी में भी बोल्ड या फिर ग्लैमरस दिखना होता है. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो आज आपके लिए ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन लेकर आए हैं. इस तरह के ब्लाउज आपके साड़ी और लहंगे को हॉट या कह सकते हैं बोल्ड लुक देने के लिए काफी हैं. आप भी इन्हें अपने कलेक्शन में शामिल करें.

पर्ल डिजाइन
इस तरह का ब्रालेट ब्लाउज पहनकर आपको नेकलेस पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जान्हवी कपूर का ये लुक किसी भी संगीत नाइट के लिए परफेक्ट रहेगा.

स्क्वायर नेक ब्लाउज
जान्हवी कपूर ने अपनी सिल्वर सीक्वेंस साड़ी को मैचिंग स्क्वायर नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया. अपनी शिमरी साड़ी को बोल्ड लुक देने के लिए आप भी एक्ट्रेस की तरह ब्लाउज तैयार करवा सकती हैं.

स्वीटहॉर्ट नेक
जान्हवी कपूर ने अपने ग्रीन फिश कट लहगें को स्वीटहॉर्ट नेक वाले ब्रालेट ब्लाउज के साथ पेयर किया. बैक पर क्रिस क्रॉस डिजाइन उनके ब्लाउज को बोल्ड लुक दे रहा है.
यह भी पढ़ेंः सोने की घटती कीमतों के बीच खूब ट्रेंड कर रहे हैं ये खूबसूरत हैंगिंग इयररिंग, देखकर आपको भी आ जाएगा लालच

डीपनेक ब्लाउज
कृति सेनन प्लेन पिंक कलर की साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने अपनी जॉर्जेट साड़ी को मैचिंग डीपनेक ब्रालेट ब्लाउज के साथ पेयर किया. आप भी कुछ ऐसा ट्राई कर सकती हैं.

प्लंजिंग नेकलाइन
अनन्या पांडे ने वाइन कलर की एक प्री ड्रेप्ड साडडी को प्लंजिंग नेकलाइन वाले ब्रालेट ब्लाउज के साथ बड़ी खूबसूरती से कैरी किया. मार्डन लुक के लिए आप भी एक्ट्रेस से आइडिया ले सकती हैं.

ट्यूब ब्लाउज
लहंगे में बोल्ड लुक पाने के लिए आप भी अनन्या पांडे की तरह ट्यूब ब्लाउज पहन सकती हैं. वैसे अनन्या इस मिरर वर्क वाले लहंगे में बहुत ही हॉट लग रही हैं.
यह भी पढ़ेंः त्योहार से लेकर शादी के फंक्शन में पहने Sajana Batra जैसे इयररिंग, हर लुक में मिलेगी डिजाइनर वाली फील