Nora Fatehi Blouse Design: नोरा फतेही इंडियन आउटफिट में बेहद खूबसूरत लगती हैं. आज आपके लिए उन्हीं के शानदार ब्लाउज डिजाइन लेकर आए हैं जो आपके साड़ी लुक को और ग्लैमरस बना देंगे.
02 February, 2025
Nora Fatehi Blouse Design: नोरा फतेही को फिल्मों में एक्टिंग करने का मौका कम ही मिलता है. लोग उन्हें डांसिंग क्वीन के नाम से भी जानते हैं. डांस के अलावा नोरा अपने किलर लुक की वजह से भी चर्चा में रहती हैं. खासतौर से लोग नोरा को इंडियन वियर में पसंद करते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए उनका साड़ी कलेक्शन लेकर आए हैं. नोरा जैसे ट्रेंडी और स्टाइलिश ब्लाउज पहनकर आप भी अपने साड़ी लुक में कमाल लग सकती हैं.
वेलवेट ब्लाउज
ग्रीन कलर की बनारसी साड़ी को नोरा फतेही ने एक बैंगनी वेलवेट ब्लाउज के साथ पेयर किया. ब्लाउज की प्लंजिंग नेकलाइन नोरा के लुक को हॉट बना रही थी. सिंपल झुमके और स्टेटमेंट रिंग्स के साथ नोरा ने अपना साड़ी लुक पूरा किया.
सिंपल स्लीवलेस ब्लाउज
नोरा फतेही ने अपनी नेट साड़ी को सिंपल स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया. इस साड़ी में वो बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. सॉफ्ट कर्ल, परफेक्ट मेकअप और जूलरी के साथ एक्ट्रेस ने अपना लुक कम्पलीट किया.
सीक्वेंस ब्लाउज
नोरा फतेही ने एक गुलाबी साड़ी को मैचिंग सीक्वेंस ब्लाउज के साथ स्टाइल किया. इस स्ट्रेपी ब्लाउज ने नोरा के पूरे लुक को बदलकर रख दिया. आप भी अपने साड़ी लुक में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए इस तरह का ब्लाउज सिलवा सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः Alia Bhatt के ये 6 ब्लाउज डिजाइन आपकी साड़ी को देंगे रिच और ग्लैमरस लुक, आज ही करें ट्राई
एलिगेंट लुक
एलिगेंट लुक के लिए आप भी अपनी प्रिंटेड साड़ी को प्लेन स्ट्रेप ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं. इस लुक में नोरा बहुत ही प्यारी लग रही हैं. डिजाइनर बेल्ट ने नोरा के लुक को और शानदार बनाने का काम किया.
ब्रालेट ब्लाउज
ट्रेडिशन साड़ी को मॉर्डन लुक देने के लिए नोरा फतेही ने इसे ब्रालेट ब्लाउज के साथ पेयर किया. साड़ी के बॉर्डर से मैच करत हुआ उनका ब्लाउज उनके लुक को परफेक्ट टच दे रहा है. कुंदन जूलरी और मेकअप के साथ नोरा ने अपना लुक पूरा किया.
हैवी ब्लाउज
अगर आप किसी खास फंक्शन या पार्टी में जाने की तैयारी में हैं तो पहले नोरा फतेही का ये लुक देख लें. उन्होंने अपनी पार्टी वियर साड़ी को मैंचिग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया. आप भी कुछ इस तरह रेडी होकर वाहवाही लूट सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः मेहंदी फंक्शन में दिखेंगी दुल्हन से भी प्यारी, पहनें बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसे ये स्टाइलिश और खूबसूरत आउटफिट्स