Bhumi Pednekar Stylish Blouses: अपनी बोरिंग साड़ियों और लहगों को नया लुक देने के लिए आप भूमि पेडनेकर के ब्लाउज डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं.
07 April, 2025
Bhumi Pednekar Stylish Blouses: कभी-कभी एक ही तरह के ब्लाउज पहन पहनकर हमारा साड़ी और लहंगा लुक बोरिंग हो जाता है. अगर आप भी ऐसा ही फील करती हैं तो आपके लिए बढ़िया सॉल्यूशन लेकर आए हैं. यहां आज आपके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर का साड़ी एथनिल कलेक्शन है, इसे देखकर आप अपने ब्लाउज के लिए आइडिया ले सकती हैं.

स्क्वायर नेक ब्लाउज
भूमि पेडनेकर ने अपने ग्रीन शिमरी लहंगे को स्क्वायर नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया. अगर आपको भी संगीत नाइट के लिए आउटफिट की तलाश है तो भूमि की तरह अपना लुक क्रिएट कर सकती हैं.

कॉर्सेट ब्लाउज
रॉयल ब्लू कलर की साड़ी को भूमि पेडनेकर ने कॉर्सेट ब्लाउज के साथ पेयर किया. अगर आपको भी साड़ी में बोल्ड लुक चाहिए तो भूमि की तरह अपनी साड़ी स्टाइल कर सकती हैं.

हॉल्टर ब्लाउज
साड़ी और लहंगे में मॉर्डर लुक के लिए आज कल लड़कियां हॉल्टर ब्लाउज भी खूब पसंद कर रही हैं. यहां आप भूमि पेडनेकर के लुक से भी आइडिया ले सकती हैं जिन्होंने ब्लैक लहंगे में सबका ध्यान खींचा.

जूलरी ब्लाउज
अगर आपको ट्रेडिशनल के साथ-साथ बिल्कुल अलग ब्लाउज डिजाइन चाहिए तो भूमि पेडनेकर का ये लहंगा लुक देखिए.
यह भी पढ़ेंः पार्टी में करना है साइन तो पहने Kajal Aggarwal जैसे साड़ी और ब्लाउज

गुजराती स्टाइल ब्लाउज
पर्पल कलर के लहंगे में भूमि पेडनेकर बहुत ही ज्यादा हसीन लग रही हैं. लहंगे को उन्होंने गुजराती स्टाइल ब्लाउज के साथ पेयर किया. आप भी इस वेडिंग सीजन इस तरह का लुक क्रिएट कर सकती हैं.

कॉर्सेट विद फ्रंट ज़िप
भूमि पेडनेकर का ये साड़ी लुक देखकर आपको भी कॉर्सेट ब्लाउज से प्यार हो जाएगा. सेक्सी लुक के लिए आप भी भूमि की तरह अपनी साड़ी को इस तरह के ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं.

राजस्थानी वर्क
रेड एंड व्हाइट प्रिंटेड साड़ी को भूमि पेडनेकर ने बड़े ही खूबसूरत राजस्थानी स्टाइल के ब्लाउज के साथ पेयर किया. स्टनिंग जूलरी, परफेक्ट मेकअफ और हेयर के साथ एक्ट्रेस ने अपना साड़ी लुक पूरा किया.
यह भी पढ़ेंः ऐसी साड़ियां पहनकर लगेंगी देसी गर्ल से भी सुंदर, देखें Priyanka Chopra का शानदार कलेक्शन