बालों को मजबूत बनाने के लिए स्टीम करना और स्कैल्प की नियमित सफाई करते रहना बेहद जरूरी है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे जिनको आजमाकर हेयर फॉल से लेकर फ्रिजीनेस से छुटकारा पाया जा सकता है.
17 March 2024
How To Get Strong Hair: बालों का झड़ना बहुत कॉमन प्रॉब्लम है. इसकी वजह बदलती लाइस्टाइल, खान-पान, प्रदूषण, स्ट्रेस और सन एक्सपोजर आदि हो सकती हैं. अगर इन सारी चीजों पर ध्यान दिया जाए तो हेयर प्रॉब्लम्स से काफी हद तक छुटकारा पाया जा सकता है. लेकिन बालों को मजबूत बनाने के लिए इतना काफी नहीं है. बालों को स्टीम करना और स्कैल्प की नियमित सफाई करते रहना बेहद जरूरी है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे जिनको आजमाकर हेयर फॉल से लेकर फ्रिजीनेस से छुटकारा पाया जा सकता है. चलिए जानते हैं सिंपल हेयर केयर टिप्स.
- सबसे पहले एक बाउल में अंडे की सफेदी, ताजा एलोवेरा और 2 बूंद पसंदीदा एसेंशियल ऑयल मिलाकर पेस्ट बनाएं. अब हॉट ऑयल ट्रीटमेंट लें. फिर शैंपू से बालों को वॉश करके तौलिया लपेट लें. फिर पेस्ट को स्कैल्प में लगाएं और 20 मिनट बाद वॉश कर लें.
- अगर आप ड्राय हेयर से परेशान रहते हैं तो एक बाउल में ताजा एलोवेरा और शहद मिलाकर पैक बनाएं. अब इसको हेयर स्कैल्प में 20-30 मिनट लगाकर साधारण पानी से धो लें.
- सबसे पहले 1/4 कप ताजा एलोवेरा जेल में 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस मिलाकर हेयर स्कैल्प में लगाएं.अब करीब 10 मिनट तक स्टीम लें और एक माइल्ड शैंपू से वॉश कर लें.
- सबसे पहले एक बाउल में 1 कप पानी और 2 चम्मच सेब का सिरका लें. अब बालों में बालों में हॉट टॉवल थेरेपी लें और शैंपू से वॉश कर लें.फिर तैयार मिक्सर को हेयर स्कैल्प और लेंथ में अच्छे से लगाएं.
Disclaimer: ये खबर सिर्फ आपको जागरूक करने के लिए लिखी गई है. इसके लिए घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारी की मदद ली गई है. अपनी स्किन और सेहत के लिए कोई नुस्खा आजमाने से पहले कृप्या डॉक्टर्स की सलाह लें.
यह भी पढ़ें: रोजाना पिएं लहसुन की चाय, डायबिटीज से लेकर ब्लड प्रेशर तक रहेगा कंट्रोल