Winter Saree Blouse Design Ideas: आज हम आपके लिए ब्लाउज के कुछ ऐसे डिजाइन्स लेकर आए हैं, जो आपको ट्रेंडी और स्टाइलिश दिखाने के साथ ही ठंड से बचाने का भी काम करेंगे.
07 December, 2024
Winter Saree Blouse Design Ideas: सर्दियों का मौसम आते ही महिलाओं को सबसे ज्यादा साड़ी पहनने में दिक्कत होती है क्योंकि ठंड से बचने के लिए साड़ी के साथ स्वेटर या शॉल सारी लुक को खराब कर देते हैं. यही वजह है कि ठंड के मौसम में महिलाएं साड़ी पहनने से कतराती हैं. लेकिन आज के बाद आपको परेशान होने की जरूरत नहीं रहेगी, क्योंकि आज हम आपके लिए ब्लाउज के कुछ ऐसे डिजाइन्स लेकर आए हैं, जो आपको ट्रेंडी और स्टाइलिश दिखाने के साथ ही ठंड से बचाने का भी काम करेंगे.
श्रग वाले ब्लाउज डिजाइन्स
इन दिनों शॉर्ट श्रग वाले ब्लाउज डिजाइन काफी ट्रेंड में हैं. ऐसे में बेहतर होगा की आप अनन्या पांडे की तरह हैवी एम्ब्रॉयडरी या वेलवेट लहंगे के साथ चोली और मैचिंग शॉर्ट श्रग बनवाएं. इस तरह के ब्लाउज डिजाइन्स साड़ी या लहंगे को स्टाइलिश लुक तो देते ही हैं साथ ही आपका ठंड से भी बचाव करते हैं.
यह भी पढ़ें: Divyanka Tripathi के साड़ी लुक्स हैं बेहद खूबसूरत, हर ऑकेजन पर पहनने के लिए ले सकती हैं Idea!
फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन्स
सिल्क फैब्रिक की साड़ियां विंटर सीजन के लिए एकदम परफेक्ट होती हैं. ऐसे में बेहद होगा की आप दीपिका पादुकोण की तरह हैवी जरी वर्क वाली साड़ी के साथ फुल स्लीव्स के ब्लाउज डिजाइन को टीमअप करें. अगर आप ठंड से बचना चाहती हैं तो ब्लाउज का गला गोल बनवाएं और उसे हैवी नेकपीस से कवर करें.
कंट्रास्ट कलर कॉलर ब्लाउज डिजाइन्स
अगर आप साड़ी के साथ मैचिंग कलर के ब्लाउज पहनकर बोर हो चुकी हैं तो ऐसे में कंट्रास्ट कलर के कॉलर वाले ब्लाउज डिजाइन का चुनाव कर सकती हैं. इससे आपका ब्लाउज हाईलाइट भी होगा और आप खूबसूरत और स्टाइलिश भी दिखेंगी. यही नहीं ऐसा ब्लाउज पहनने से आप ठंड से भी बची रहेंगी.
यह भी पढ़ें: शादी सीजन में कॉपी करें Aditi Rao Hydari के गॉर्जियस ब्लाउज से लेकर सूट डिजाइन्स, मिलेगी स्टाइलिश लुक
ब्लेजर ब्लाउज डिजाइन्स
अगर आप साड़ी या लहंगे में मॉर्डन टच लाना चाहती हैं तो अदिति राव हैदरी की तरह ब्लेजर ब्लाउज डिजाइन सिलवाएं. साड़ी के साथ ऐसा ब्लाउज फंक्शन में आपको स्टाइलिश और ट्रेंडी दिखाने के साथ ही ठंड से बचाने का काम करेगा. वहीं, ऐसे ब्लाउज डिजाइन आपको भीड़ में सबसे अलग दिखाने के लिए भी बेस्ट हैं.
हाई नेक कॉलर ब्लाउज डिजाइन्स
हाल ही में कृति सेनन ने साड़ी के साथ हाई नेक कॉलर ब्लाउज पहना जो सर्दियों के लिए एकदम परफेक्ट डिजाइन है. कृति ने चाइनीज कॉलर का ब्लाउज बनवाया, जिसके फ्रंट को बोरिंग और प्लेन रखने की बजाय उन्होंने बटन लगवाएं. ऐसे ब्लाउज डिजाइन्स गॉर्जियस लुक देने के साथ ही ठंड से भी बचाते हैं.
यह भी पढ़ें: Latest Fancy Unique Blouse Design: सिंपल साड़ी में भी चार-चांद लगा देंगे, ब्लाउज के ये 5 फैंसी डिजाइन्स
यह भी पढ़ें: Backless Blouse Design: शादी सीजन में डोरीवाले ब्लाउज छोड़, पहनें ऐसे Trendy बैकलेस डिजाइन्स; मिलेगी अट्रैक्टिव लुक