Silver Anklets Design: पैरों की खूबसूरती बढ़ाने में पायल खूब पहनी जाती हैं. आज हम भी आपके लिए एकदम लेटेस्ट और ट्रेंडी चांदी की पायल के डिजाइन लेकर आए हैं.
29 March, 2025
Silver Anklets Design: श्रृंगार करने में भारत की महिलाओं का कोई मुकाबला नहीं है. उनकी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए खूबसूरत साड़ियों से लेकर बिंदी और जूलरी भर-भरकर मार्केट में मौजूद हैं. वहीं, पैरों की रौनक बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरह की पायल भी हैं. अब मार्केट में नए डिजाइन की पायल ट्रेंड कर रही हैं. अगर आप भी अपने पैरों को ट्रेंडी पायल से सजाना चाहती हैं तो एक बार इस लेटेस्ट कलेक्शन पर नजर डाल लें.

सिल्वर कड़ा पायल
कड़ा स्टाइल की ये लेटेस्ट पायल हर उम्र की महिला पर अच्छी लगेगी. यंग लड़कियां भी इन्हें पहनकर अपने पैरों की खूबसूरती को और निखार सकती हैं.

चेन स्टाइल पायल
अगर आप ज्यादातर वेस्टर्न आउटफिट्स पहनती हैं तो ऐसी चेन स्टाइल पायल आपके लिए परफेक्ट रहेंगी. आप इन्हें इंडियन और वेस्टर्न दोनों तरह के कपड़ों पर पहन सकती हैं.

मीनाकारी वर्क
मीनाकारी वर्क वाली ये पायल भी बहुत खूबसूरत लगती हैं. इस तरह की पायल आप किसी भी सुनार की दुकान से खरीद सकती हैं. चांदी की ये पायल आपके पैरों की भी शोभा बढ़ा देगी.
यह भी पढ़ेंः नवरात्रि के लिए बेस्ट हैं चनिया चोली के ये लेटेस्ट डिजाइन, आपके सामने कैटरीना-करीना भी लगेंगी फीकी

पर्ल पायल
इस तरह की पर्ल पायल आपने कम ही देखी होगी. एलिगेंट लुक के लिए आप भी इन्हें अपना बना सकती हैं.

प्लेन पायल
इस तरह की प्लेन चेन वाली पायल यंग लड़कियों के बीच काफी पॉपुलर हो चुकी हैं. हर तरह के आउटफिट के साथ आप इन्हें पेयर कर सकती हैं. इसके अलावा शूज या फिर हील्स के साथ आप इन्हें पहनकर कंफर्टेबल भी रहेंगी.

ब्लैक मोती पायल
ब्लैक मोती पायल भी मार्केट में खूब देखी जाती हैं. इस तरह की पतली पायल काफी ट्रेंड में हैं. आप भी इन्हें डेली वियर के लिए खरीद सकती हैं.

घुंघरू वाली पायल
ट्रेडिशनल लुक के लिए आप चांदी की घुंघरू वाली पायल भी खरीद सकती हैं. सूट, साड़ी और लहंगे के साथ इस तरह की लाइटवेट पायल पेयर करेंगी तो और खूबसूरत दिखेंगी.
यह भी पढ़ेंः हिंदुस्तानी साड़ियों का छिपा खज़ाना, जो सिर्फ कपड़ा नहीं, धरोहर है भारत की