Alia Bhatt Gucci Bags: आलिया भट्ट वाकई में एक स्टाइल आइकन हैं. यही वजह है कि आज आपके लिए उनका Gucci बैग कलेक्शन लेकर आए हैं.
04 February, 2025
Alia Bhatt Gucci Bags: आलिया भट्ट का नाम बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में शामिल है. स्टनिंग आउटफिट्स से लेकर उनके पास लग्जरी हैंड बैग्स का शानदार कलेक्शन है. खासतौर से आलिया के पास लग्जरी ब्रांड Gucci के हैंड बैग्स का बेहतरीन कलेक्शन है. ऐसे में हम आपके लिए आलिया भट्ट का लग्जरी हैंड बैग कलेक्शन लेकर आए हैं. इन्हें देखकर एक बार तो आपके मन में आएगा कि यार मेरे पास भी ऐसे बैग होने चाहिएं.

Gucci Bamboo 1947
हाल ही में, आलिया भट्ट ने मोनोटोनल पैंट और टॉप सेट के साथ व्हाइट कलर का Gucci Bamboo 1947 बैग कैरी किया. वैसे कम ही लोग जानते हैं कि पहले Gucci बैग की इस सीरीज को नंबर 0633 के नाम से लॉन्च किया गया था. बैग की खासियत ये है कि इसके हैंडल को हाथ से बनाया जाता है.

Gucci Blondie
आलिया भट्ट रेड कलर के गुच्ची ब्लौंडी बैग के साथ कई बार नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस की तरह आप भी इस लग्जरी बैक को साटन शर्ट और अपनी पसंदीदा जींस के साथ कैरी कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः रमजान के लिए परफेक्ट हैं Dia Mirza के मिनिमल इयररिंग्स, हर तरह के आउटफिट पर होंगे मैच

Transparent
हाल ही में आलिया भट्ट गुच्ची क्रूज़ शो के लिए सियोल पहुंची थीं. वहां, उन्होंने एक शॉर्ट पोलका डॉट ब्लैक ड्रेस के साथ ट्रांसपेरेंट प्लेक्सीग्लास बैग कैरी किया. आप भी अपने लुक में इस तरह के बैग के साथ क्यूटनेस का तड़का लगा सकती हैं.

Gucci Ancora
ब्लू जींस और ब्लैक कलर के गुच्ची बैग का कोम्बो हमेशा ही क्लासिक लगता है. आलिया भट्ट ने मिलान फैशन वीक 2023 के दौरान गुच्ची एंकोरा में कैरी किया. एक्ट्रेस का ये कूल लुक आपको भी जरूर पसंद आएगा. वैसे आपको बता दें कि पिछे साल मार्च के महीने में आलिया भट्ट ने मुंबई में गुच्ची एंकोरा लॉन्च में हिस्सा लिया था.

Chloé
स्ट्रीट स्टाइल में आलिया भट्ट का कोई जवाब नहीं है. यही वजह है कि वो ऐसे बैग्स पसंद करती हैं जो न सिर्फ कैरी करने में आसान हों, बल्कि एक्ट्रेस के आउटफिट्स के ओवरऑल फील को भी बढ़ा दें. ऐसे में आलिया ने अपने स्ट्रीट लुक को गुच्ची के क्लो ड्रू स्लिंग बैग के साथ स्टाइल किया.
यह भी पढ़ेंः ये Bollywood एक्ट्रेसेस भी हैं पटियाला सूट की दीवानी, आप भी इस वेडिंग सीजन इन्हें पहनकर गिराएं हुस्न की बिजलियां