Alia Bhatt Blouse Design: साड़ी में और ज्यादा खूबसूरत और स्टाइलिश दिखने के लिए आप भी आलिया भट्ट की तरह लेटेस्ट डिजाइन के ब्लाउज पहन सकती हैं. आज आपके लिए उन्हीं का कलेक्शन लाए हैं.
01 February, 2025
Alia Bhatt Blouse Design: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ना सिर्फ अपने काम बल्कि अपने स्टाइल और खूबसूरती की वजह से भी फैन्स की फेवरेट हैं. इंडियन और वेस्टर्न हर तरह के आउटफिट्स में आलिया शानदार दिखती हैं. वैसे आलिया का साड़ी कलेक्शन भी काफी अच्छा है. अगर आप भी साड़ी में आलिया की तरह ग्लैमरस और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो एक्ट्रेस के ब्लाउज डिजाइन्स पर एक नजर डालें. आप जब ऐसे ब्लाउज अपनी साड़ियों के साथ पेयर करेंगी तो हीरोइन जैसी लगेंगी.
ब्रालेट ब्लाउज
हाल ही में मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची के ब्रान्ड को 25 साल पूरे होने की खुशी में जश्न रखा गया. वहां आलिया एक प्लेन काली साड़ी में लाइमलाइट ले गईं. उन्होंने एक ब्रालेट ब्लाउज के साथ अपनी साड़ी को स्टाइल किया.
ट्यूब ब्लाउज
ट्रेडिशनल साड़ी को मॉर्डन टच देने के लिए आप भी बनारसी साड़ी के साथ ट्यूब ब्लाउज कैरी कर सकती हैं. आलिया ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के वेडिंग फंक्शन में इस तरह से अपना साड़ी लुक पूरा किया.
यह भी पढ़ेंः 20 साल की लड़की से लेकर 50 साल की आंटी के लिए बेस्ट हैं ये लेटेस्ट Bangle Set, आप भी करें ट्राई
डीप स्वीटहॉर्ट नेक
वेलवेट साड़ी में आलिया भट्ट की खूबसूरती से नजर हटाना मुश्किल हो रहा है. उन्होंने मैचिंग डीप स्वीटहार्ट नेक वाले ब्लाउज के साथ अपनी साड़ी को स्टाइल किया. आप भी हॉट लुक पाने के लिए इस तरह तैयार हो सकती हैं.
स्ट्रेपी ब्लाउज
पिंक कलर की शिफॉन साड़ी को आलिया भट्ट ने मैचिंग स्ट्रेपी ब्लाउज के साथ पहना. डीपनेक ब्लाउज की बैक में कटआउट डिजाइन था. आप भी आलिया के लुक से आइडिया ले सकती हैं.
ब्लैक एंड व्हाइट ब्लाउज
आलिया भट्ट इस ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं जिसे उन्होंने मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया था. स्लीक हेयर, माथे पर बिंदी और ऑक्सीडाइज्ड झुमके के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा किया.
प्लंजिंग नेकलाइन
आलिया भट्ट का साड़ी कलेक्शन काफी शानदार है. उन्होंने एक व्हाइट कलर की साड़ी को प्लंजिंग नेकलाइन वाले मैचिंग ब्लाउज के साथ कैरी किया था. इस सिंपल साड़ी में भी वो बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं.
यह भी पढ़ेंः Wamiqa Gabbi की तरह खूबसूरत है उनका स्टेटमेंट इयररिंग्स कलेक्शन, पहनकर आप भी लगेंगी सबसे हसीन