Aditi Rao Hydari Looks: आज हम आपके लिए बॉलीवुड की ‘बिब्बोजान’ अदिति राव हैदरी के ऐसे शानदार लुक्स लेकर आए हैं, जिसमें उन्होंने सिंपल कुर्ते से लेकर साड़ी को बड़े ही खूबसूरत अंदाज में कैरी किया है.
06 December, 2024
Aditi Rao Hydari Looks: कई बार लड़कियों को इंडियन आउटफिट्स में स्टाइलिश लुक अचीव करना काफी मुश्किल लगता है. ऐसे में आज हम आपके लिए बॉलीवुड की ‘बिब्बोजान’ अदिति राव हैदरी के ऐसे शानदार लुक्स लेकर आए हैं, जिसमें उन्होंने सिंपल कुर्ते से लेकर साड़ी और लहंगे को भी बड़े ही खूबसूरत अंदाज में कैरी किया है. अदिति की खूबसूरती और स्टाइल स्टेटमेंट एकदम कमाल है, खासकर एथनिक लुक में वह हमेशा रॉयल अंदाज में नजर आती हैं. आइए देखें उनकी गॉर्जियस लुक्स.
शॉर्ट अनारकली कुर्ता
अगर आप हर बार शादियों में लॉन्ग अनारकली कुर्ता पहनकर बोर हो गई हैं तो अदिति राव हैदरी के इस हैवी गोल्डन वर्क वाले इस पर्पल शॉर्ट अनारकली सूट से आइडिया ले सकती हैं, जिसके साथ उन्होंने शार्ट लेंथ अनारकली और मैचिंग दुपट्टा पेयर किया. शादी में अगर आप स्टाइल स्टेटमेंट सेट करना चाहती हैं तो ये आउटफिट बेस्ट है.
हॉल्टर नेक ब्लाउज
अगर आप डार्क और प्रिंटेड साड़ी में स्टाइल का तड़का लगाना चाहती हैं तो अदिति राव की इस ब्लैक बॉर्डर वाली फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी से आइडिया ले सकती हैं, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग हॉल्टर नेक ब्लाउज को कैरी किया. इस साड़ी में अदिति बेहद गॉर्जियस दिख रही हैं.
यह भी पढ़ें: Fashion Tips: हर महिला के वॉर्डरोब में जरूर होने चाहिए ऐसे 5 तरह के ब्लाउज, मिलेगी परफेक्ट लुक
पफ स्लीव ब्लाउज
अगर आप बात की जाए अदिति राव हैदरी के ब्राइडल लुक की तो उन्होंने बेज साड़ी के साथ मैचिंग पफ स्लीव्स ब्लाउज सिलवाया. ऐसा ब्लाउज डिजाइन साड़ी को फेमिनिन लुक देने का काम करता है. लेकिन ध्यान रहे पफ स्लीव शार्ट लेंथ की ही सिलवाएं. इससे आपको खूबसूरत लुक अचीव करने में मदद मिलेगी.
फ्लोरल ब्लाउज
अगर आप लाइट वेट और सिंपल साड़ी को स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो अदिति की इस ऑरेंज ऑर्गेंजा साड़ी से इन्सपिरेशन ले सकती हैं. इस साड़ी के साथ उन्होंने कंट्रास्ट कलर के फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज को टीमअप किया. इस वी नेकलाइन ब्लाउज को पहनकर साड़ी में आप बेहद ब्यूटीफुल और एलिगेंट नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें: Divyanka Tripathi के साड़ी लुक्स हैं बेहद खूबसूरत, हर ऑकेजन पर पहनने के लिए ले सकती हैं Idea!
पैंट स्टाइल कुर्ता सेट
साटन के इस शार्क ग्रीन पैंट सूट में अदिति बेहद स्टाइलिश और क्लासी अंदाज में नजर आ रही हैं. ऐसे शार्प डार्क शेड के सूट डिजाइन्स हर मौके के लिए परफेक्ट होते हैं. ऐसे एथनिक लुक देखने में बेहद खूबसूरत और एलिगेंट लगते हैं.
मल्टीकलर ब्लाउज
अगर आप सिंपल साड़ी में ट्विस्ट लाना चाहती हैं तो साड़ी के साथ मल्टीकलर ब्लाउज कैरी करें. इसके लिए आप अदिति राव हैदरी की इस शिफॉन फैब्रिक वाली ब्लैक साड़ी से आइडिया ले सकती हैं, जिसके साथ उन्होंने मल्टीकलर ब्लाउज कैरी किया. ऐसे ब्लाउज डिजाइन्स साड़ी को गॉर्जियस और स्टाइलिश लुक देने का काम करते हैं.
यह भी पढ़ें: Latest Fancy Unique Blouse Design: सिंपल साड़ी में भी चार-चांद लगा देंगे, ब्लाउज के ये 5 फैंसी डिजाइन्स
यह भी पढ़ें: Backless Blouse Design: शादी सीजन में डोरीवाले ब्लाउज छोड़, पहनें ऐसे Trendy बैकलेस डिजाइन्स; मिलेगी अट्रैक्टिव लुक