Priyanka Chopra Blouse Design: प्रियंका चोपड़ा आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. इस दौरान वह अपने भाई की शादी को लेकर चर्चा में हैं.
Priyanka Chopra Blouse Design: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अपने अभिनय और टैलेंट से न केवल हिन्दी सिनेमा में बल्कि हॉलीवुड में भी खूब नाम कमाया है. वो आए दिन चर्चा में रहती हैं. सोशल मीडिया पर वो आए दिन अपने परिवार और निजि जीवन के बारे में सब कुछ शेयर करती हैं. फिलहाल वह अपने भाई की शादी को लेकर बिजी हैं. इंडियन हो या वेस्टर्न वो हर आउटफिट में बेहद खूबसूरत दिखती हैं. ऐसे में आज हम उनके ब्लाउज डिजाइन के बारे में जानते हैं.
डीप वी नेक
साटन के फ्लोरल प्रिंट साड़ी में खुद को स्टनिंग लुक देने के लिए आप डीप वी नेक ब्लाउज डिजाइन ट्राई करें. आप प्लंजिंग नेक लाइन ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं.
3/4 स्लीव ब्लाउज
रॉयल लुक पाने के लिए आप प्रियंगा चोपड़ा की तरह जामदानी टाइप की साड़ियां पहन सकती हैं. ऐसे साड़ियों के साथ 3/4 स्लीव ब्लाउज बेहद खूबसूरत लगते हैं.
ऑफ शोल्डर ब्लाउज
प्रियंका चोपड़ा ने शिमरी ब्लैक साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी किया है. टोंड फिगर के साथ इस तरह के ब्लाउज गॉर्जियस लुक देते हैं.
स्ट्रेपलेस ब्लाउज
बनारसी ब्रोकेड साड़ी के साथ प्रियंका चोपड़ा का ये ब्लाउज बेहद स्टाइलिश लग रहा है. सिल्क या बनारसी साड़ी के साथ आप भी ऐसे ब्लाउज ट्राई कर सकते हैं.
ब्रालेट ब्लाउज
हैवी एंब्रॉयडरी से लेकर प्लेन साड़ी तक में वेलवेट के ब्लाउज पहनने का काफी ट्रेंड है. आप भी हैवी साड़ी के साथ प्रियंका चोपड़ा की इस प्लेन ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं.
बोट नेक पैडेड ब्लाउज
स्टाइलिश लुक के लिए आप प्रियंका चोपड़ा की तरह ऐसा बोट नेक डिजाइन वाला पैडेड ब्लाउज बनवा सकती हैं. ऐसे पैटर्न आपकी गर्दन को लंबा दिखाकर हाइट को लंबा दिखाते हैं. साथ ही फुल स्लीव वाले बोट नेक ब्लाउज चौड़े कंधों को भी छुपाने का काम करते हैं.
ऑफ शोल्डर कुर्ती स्टाइल पैडेड ब्लाउज
कुर्ती स्टाइल ब्लाउज थोड़ा लंबे होते हैं और इसे कुर्तियों की तरह पहना जा सकता है. यह साड़ी के साथ बहुत ही अनोखा और पारंपरिक लुक देता है. इसे बनवाते वक्त ध्यान रखें इसमें पतले पैड्स लगवाएं, जो चेस्ट को अच्छी शेप दें.
यह भी पढ़ें: भाई की शादी के लिए तैयार प्रियंका, शगुन लेकर भाभी के घर पहुंचीं; पैपराजी बोले- एक बार मालती से मिलवा…