24 February 2024
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बेहद पवित्र माना गया है। तुलसी को आयुर्वेद में जड़ी-बूटी की संज्ञा दी गई है। हालांकि तुलसी सेहत के साथ-साथ सुंदरता को बढ़ाने में भी उपयोगी होती है। सौंदर्य के लिए तुलसी के फायदों की बात की जाए तो, हेयर ग्रोथ से लेकर डैंड्रफ की समस्या तक ठीक की जा सकती है। गुणकारी तुलसी बालों के लिए किसी वरदान के समान होती है। दरअसल, मार्किट में तुलसी के कई शैंपू और हेयर पैक्स आसानी से मिल जाते हैं। अगर आप चाहें तो, घरेलू चीजों की मदद से भी कई हेयर प्रोडक्ट्स तैयार कर सकते हैं। जानते हैं बालों में तुलसी लगाने के चमत्कारी फायदे…
बालों के लिए तुलसी के फायदे
- तुलसी में एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं। अगर आपके बालों में डैंड्रफ की समस्या है तो, तुलसी के उपयोग से खत्म हो जाएगी।
- अगर आपकी स्कैल्प में किसी प्रकार का संक्रमण या इंफेक्शन हो गया है तो, तुलसी का लेप लगाएं। इससे संक्रमण के प्रभाव को कम किया जा सकता है।
- अगर आपके बालों की ग्रोथ रुक गई है तो, तुलसी के पानी से हेयर वॉश करें। इससे हेयर ग्रोथ फास्ट हो जाएगी।
- अगर आपके बाल डल हो गए हैं तो, तुलसी के अर्क के इस्तेमाल से बालों की चमक और ग्रोथ बढ़ाई जा सकती है।
- अगर आपके बाल दोमुंहे हो गए हैं तो, बालों में तुलसी का उपयोग करें। तुलसी स्कैल्प हेल्थ को बढ़ावा देती है जिससे दोमुंहे बालों से छुटकारा मिलता है।
- अगर आपके बाल रूखे और बेजान हो गए हैं तो, तुलसी के रस में कोकोनट ऑयल को मिक्स करके लगाएं। ऐसा करने से हेयर ड्रायनेस दूर होती है।
- अगर आपके बालों में जुएं पड़ गई हैं तो, तुलसी और नीम के पानी से हेयर वॉश कर लें। इससे जुएं मर जाती हैं।
Disclaimer: ये खबर सिर्फ आपको जागरूक करने के लिए लिखी गई है। इसके लिए घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारी की मदद ली गई है। अपनी स्किन और सेहत के लिए कोई नुस्खा आजमाने से पहले कृप्या डॉक्टर्स की सलाह लें।