Sleeve Design for Heavy Arms: हैवी आर्म वाली लड़कियों के लिए आज स्लीव डिजाइन लेकर आए हैं. इन्हें आप सूट और ब्लाउज दोनों में यूज कर सकती हैं.
21 March, 2025
Sleeve Design for Heavy Arms: हैवी आर्म्स वाली लड़कियों को अक्सर ये परेशानी होती है कि वो एक्स्ट्रा फैट छिपाने के लिए किस तरह की स्लीव बनवाएं. स्लीव पर अच्छा डिजाइन किसी भी सूट और ब्लाउज लुक को बदल सकता है. ऐसे में अगर आपको भी यही कन्फ्यूजन है कि कौन सा ब्लाउज डिजाइन हैवी आर्म पर अच्छा लगेगा तो हमारे पास इसका समाधान है. दरअसल, आज आपके लिए ऐसी स्लीव डिजाइन लेकर आए हैं जो हैवी बाजू वाली लड़कियों पर भी खूब खिलेंगे.

बैलून स्लीव
आप ब्लाउज में इस तरह की बैलून स्लीव सिलवा सकती हैं. इस तरह की स्वील बाजू के एक्स्ट्रा फैट को छिपाने के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं और ये स्टाइलिश भी लगती हैं.

बेल स्लीव
हैवी बाजू वाली लड़कियों के लिए बेल स्लीव डिजाइन भी अच्छा है. आप सूट की बाजू में इस तरह की स्लीव बनवाकर पहनेंगी तो जरीन खान की तरह बहुत ही प्यारी लगेंगी.

थ्री फोर्थ स्लीव
थ्री फोर्थ स्लीव का ट्रेंड भी हमेशा रहता है. सिर्फ हैवी बाजू वाली लड़कियां ही नहीं बल्कि हर उम्र की महिलाएं थ्री फोर्थ स्लीव पहनना पसंद करती हैं. जरीन खान भी इसी तरह की बाजू वाले शरारा सूट में बहुत खूबसूरत लग रही हैं.
यह भी पढ़ेंः प्लेन कांच की चूड़ियां लगाएंगी आपके रूप में चार चांद, महंगी साड़ी-सूट के साथ पहने ये सस्ती बैंगल्स

फुल स्लीव
काफी वक्त से फुल स्लीव ब्लाउज और चूड़िदार बाजू काफी ट्रेंड में हैं. इस तरह के ब्लाउज हैवी आर्म्स वाली लड़कियों पर खूब अच्छे लगते हैं. वैसे ब्लैक साड़ी के साथ फुल स्लीव ब्लाउज पहने सोनाक्षी सिन्हा काफी हॉट लग रही हैं.

स्लिट स्लीव
तमन्ना भाटिया ऑर्गेंजा साड़ी में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. साड़ी को उन्होंने स्लिट बाजू वाले ब्लाउज के साथ पेयर किया जो काफी स्टाइलिश लग रहा है. आप भी ब्लाउज का ऐसा डिजाइन ट्राई कर सकती हैं.

पफ स्लीव
पफ स्लीव कुर्ता और ब्लाउज, दोनों की बाजू में अच्छी लगती हैं. तमन्ना भाटिया की तरह आप अपनी डिजाइनर साड़ी को इस तरह के ब्लाउज के साथ पहनेंगी तो परम सुंदरी से कम नहीं लगेंगी.
यह भी पढ़ेंः Alia Bhatt से Sanya Malhotra तक, विंटेज साड़ी लुक में इन बॉलीवुड हसीनाओं ने जीता सबका दिल; आप भी करें ट्राई