Classy Earrings Collection: खूबसूरत और क्लासी इयररिंग्स आपके इंडियन लुक को और शानदार बनाने का काम करते हैं. ऐसे में आज आपके लिए ट्रेंडी इयररिंग्स का लेटेस्ट कलेक्शन लाए हैं.
22 January, 2025
Classy Earrings Collection: आज कल की लड़कियां अपने लुक को लेकर काफी सतर्क रहती हैं. वो हर जगह परफेक्ट दिखना चाहती हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने इंडियन लुक को और शानदार बनाना चाहती हैं तो सही इयररिंग्स चुनना बेहद जरूरी है. क्लासी इयररिंग्स की एक जोड़ी आपके साड़ी, सूट या लहंगा लुक में चार चांद लगाने का काम करते हैं. ऐसे में आज आपके लिए एक्ट्रेस ऐश्वर्या राजेश का ट्रेंडी और क्लासी इयररिंग्स कलेक्शन लेकर आए हैं.
गोल्ड झुमका
गोल्डन झुमके आपके ट्रेडिशनल लुक को निखारने का काम करते हैं. इस तरह के झुमके आप किसी गोल्डन वर्क वाली साड़ी या सूट के साथ पहन सकती हैं. आप भी ऐश्वर्या राजेश की तरह अपने लुक को स्टाइल कर सकती हैं.
ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स
ऑक्सिडाइज्ड जूलरी यंग लड़कियों को बेहद पसंद आती है और ये काफी ट्रेंड में भी है. आप भी ऐश्वर्या की तरह अपना लहंगा लुक ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं.
लॉन्ग इयररिंग्स
ऐश्वर्या राजेश इस टिश्यू साड़ी में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने अपने लुक को लॉन्ग इयररिंग्स के साथ पूरा किया था. बंधे बालों के साथ आप भी इस तरह के इयररिंग्स पहनकर क्लासी लुक पा सकती हैं.
यह भी पढ़ेंःनीली-पीली साड़ियों की बढ़ जाएगी कीमत, जब साथ में पहनेंगी हरी चूड़ियों के ये सेट
डायमंड इयररिंग्स
वैसे तो साड़ी में हर लड़की खूबसूरत लगती है. लेकिन अपने साड़ी लुक को और परफेक्ट बनाने के लिए आप भी ऐश्वर्या राजेश की तरह डायमंड इयररिंग्स पहन सकती हैं. इस तस्वीर में वो बहुत ही प्यारी लग रही हैं.
चांदबाली
चांदबाली का फैशन भी कभी पुराना नहीं होता. ऐश्वर्या ने भी अपने व्हाइट अनारकली सूट को चांदबाली के साथ स्टाइल किया. खुले बाद, मिनिमल मेकअप और माथे पर छोटी की बिंदी के साथ एक्ट्रेस ने अपना लुक पूरा किया.
म सूट सिलवाने से पहले देख लें ये स्लीव डिजाइन, लगेंगी एक नंबर और सहेलियां भी मांगेंगी दर्जी का पता