Fancy Blouse Design: आज हम आपके लिए कुछ खूबसूरत और लेटेस्ट डिजाइन के ब्लाउज का कलेक्शन लेकर आए हैं. इस तरह के ब्लाउज आपकी सिंपल साड़ी को और बेहतरीन बना देंगे.
05 February, 2025
Fancy Blouse Design: सस्ती साड़ियों को भी डिजाइनर लुक देने के लिए आपको स्टाइलिश ब्लाउज की जरूरत होती है. ट्रेंडी ब्लाउज आपके पूरे लुक को बदल देते हैं. यही वजह है कि आज हम आपके लिए लेटेस्ट डिजाइन के ब्लाउज लुक लेकर आए हैं. आप भी इस तरह के ब्लाउज अपनी साड़ी के साथ पहनकर किसी सुपर मॉडल से कम नहीं लगेंगी. ये ब्लाउज आपकी सस्ती साड़ियों को भी डिजाइनर वाला फील देंगे.
ब्लॉक स्टाइल
ब्लाउज के बैक पर ब्लॉक डिजाइन बनवाकर आप क्लासी लुक हासिल कर सकती हैं. इस तरह के ट्रेंडी ब्लाउज आपकी सिंपल साड़ी को एक स्टाइलिश और डिजाइनर लुक देने के लिए काफी हैं.
नेट सीक्वेंस ब्लाउज
इस तरह का ब्लाउज आपने ज्यादा महिलाओं को पहने नहीं देखा होगा. हां, मगर बॉलीवुड एक्ट्रेस अपनी साड़ियों के साथ इसी तरह के ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं. आप भी रॉयल लुक के लिए अपनी साड़ी को ऐसे स्टाइल कर सकती हैं.
चोली पेटर्न
चोली पेटर्न वाला ब्लाउज इन दिनों काफी ट्रेंड में है. आप भी अपनी सिंपल से लेकर हैवी साड़ियों को इस तरह के ब्लाउज के साथ पेयर करेंगी तो हर पार्टी में सबसे अलग और स्टाइलिश दिखेंगी.
यह भी पढ़ेंः प्रिंटेड साड़ी पहनकर लगेंगी अप्सरा, सस्ते प्राइज में पाएं महंगा डिजाइनर लुक और छा जाएं महफिल में
यूनीक स्लीव
ब्लाउज की स्लीव को थोड़ा डिफरेंट लुक देकर आप भी स्टाइलिश लुक हासिल कर सकती हैं. अपने टेलर को ये तस्वीर दिखाकर आप अपने ब्लाउज को डिजाइन करवाएं और ट्रेंडी लुक पाएं.
पफ स्लीव
पफ स्लीव सूट और ब्लाउज दोनों में अच्छी लगती हैं. इस तरह के ब्लाउज आपकी प्लेन साड़ी को रॉयल लुक देती हैं. आप भी अपनी सिंपल साड़ी में डिजाइनर लुक चाहती हैं तो ऐसा ब्लाउज सिलवा लें.
ऑफ शोल्डर
ऑफ शोल्डर ब्लाउज भी साड़ी के साथ काफी स्टाइलिश दिखते हैं. आप भी एक्ट्रेस कृति खरबंदा के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं और अपनी साड़ी या फिर लहंगे को ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः साड़ी, सूट और लहंगे के साथ घर पर बनाएं Ankita Lokhande जैसे हेयरस्टाइल, नहीं पड़ेगी पार्लर जाने की जरूरत