Latest Bold Blouse Designs: अपने साड़ी लुक में ग्लैमर का तड़का लगाना चाहती हैं तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन बोल्ड ब्लाउज डिजाइन लेकर आए हैं.
23 January, 2025
Latest Bold Blouse Designs: साड़ी में ग्लैमरस दिखने के लिए लड़कियां ब्लाउज के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं. ऐसे में अगर आप भी साड़ी में ट्रेडिशनल लुक नहीं चाहतीं तो हम यहां कुछ बोल्ड ब्लाउज डिजाइन आइडिया लेकर आए हैं. ये ब्लाउज आपकी सिंपल साड़ी को भी बोल्ड लुक देने में मदद करेंगे. खासतौर से आप इन्हें शिफॉन साड़ी के साथ पहनेंगी तो बहुत ही कमाल लगेंगी.
स्पेगेटी ब्लाउज
कृति सेनन इस गुलाबी साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं जिसे उन्होंने स्पेगेटी स्टाइल ब्लाउज के साथ स्टाइल किया था. इस ब्लाउज के साथ उनकी सिंपल प्लेन साड़ी भी गजब लग रही है.
डीपनेक ब्लाउज
कृति सेनन का ये लुक आपको भी दीवाना कर देगा. उन्होंने एक कलरफुल साड़ी को प्लेन फुल स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर किया. डीप नेक ब्लाउज उनके लुक को बोल्ड बनाने का काम कर रहा है. आप भी साड़ी में हॉट दिखने के लिए इस तरह ब्लाउज सिलवा सकती हैं.
ट्यूब ब्लाउज
कॉलेज पार्टी या फिर किसी फ्रेंड की शादी में सबसे अलग दिखने के लिए आप कृति सेनन के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं. उन्होंने एक सॉटन साड़ी को ट्यूब स्टाइल ब्लाउज के साथ पहना था.
यह भी पढ़ेंः साड़ी-सूट या लहंगे के साथ पहने Ishita Dutta जैसे स्टनिंग इयररिंग्स, सहेली के देवर भी हो जाएंगे फिदा
स्लीवलेस ब्लाउज
एक फ्लोरल प्रिंट वाली शिफॉन साड़ी को जान्हवी कपूर ने प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया. बैक में नॉटेड डिजाइन के साथ उन्होंने अपनी सिंपल साड़ी में बोल्डनेस का तड़का लगाया.
वी नेक ब्लाउज
प्लेन साड़ी को अनन्या पांडे ने मैचिंग ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज के साथ पहना था. इस साड़ी में वो काफी बोल्ड लग रही हैं. परफेक्ट मेकअप, स्लीक चोकर और स्लीक हेयर के साथ एक्ट्रेस ने अपना ग्लैमरस साड़ी लुक कम्पलीट किया.
यह भी पढ़ेंः शादी में पहने Krishna Mukherjee की तरह रॉयल साड़ी और लहंगे, लगेंगी कैटरीना कैफ से ज्यादा खूबसूरत