5 Beautiful Centre Mehndi Design: आज हम आपके लिए सिंपल और नए स्टाइल की मेहंदी के कुछ खूबसूरत डिजाइन लेकर आए हैं. इन्हें आप आसानी से खुद भी लगा सकती हैं.
04 February, 2025
5 Beautiful Centre Mehndi Design: कोई भी त्योहार हो या फिर शादी का माहौल, हर मौके पर लड़कियों को मेहंदी लगाना पसंद है. कह सकते हैं कि मेहंदी लगाए बिना महिलाओं का श्रृंगार पूरा ही नहीं होता. अगर आप भी सोच रही हैं कि इस बार अपने हाथों को कौन से मेहंदी डिजाइन के साथ सजाएं तो आपके लिए कुछ खूबसूरत और ट्रेंडी डिजाइन लेकर आए हैं. इस तरह के मेहंदी डिजाइन आपके हाथों को और खूबसूरत बना देंगे.
बेल स्टाइल
बेल डिजाइन काफी सालों से ट्रेंड में हैं. इस तरह के सिंपल मेहंदी डिजाइन यंग लड़कियों को काफी पसंद आते हैं. अगर आपको भरी-भीर मेहंदी पसंद नहीं है तो इस तरह का डिजाइन अपने हाथों में बनवा सकती हैं.
सेंटर सर्कल
अगर आप खुद मेहंदी लगाना चाहती हैं तो सबसे बेस्ट ऑप्शन है सेंटर सर्कल डिजाइन. इस तरह की मेहंदी लगाना बहुत आसान होता है. बिना ज्यादा समय लगाए आप अपने हाथों को सजा सकती हैं. आप हाथों के दोनों तरफ कुछ इस तरह का मेहंदी लगा सकती हैं.
मोर पेटर्न
अगर आपको थोड़ी डिजाइनर मेहंदी लगवानी है तो आप कुछ इस तरह भी अपने हाथों को सजा सकती हैं. ये ना तो ज्यादा हैवी डिजाइन है और ना ही ज्यादा लाइट. आप किसी खास फंक्शन पर भी इस तरह का मेहंदी डिजाइन बनवा सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः ट्रेडिशनल लुक में सबसे खूबसूरत लगती हैं Keerthy Suresh, सादगी और स्टाइल दोनों को लेकर चलती हैं साथ
बैक डिजाइन
हथेली पर तो मेहंदी खूबसूरत लगती ही है लेकिन हाथ के बैक साइड पर भी ये काफी खूबसूरत लगती है. आप भी इस तरह का सिंपल डिजाइन बनवाकर अपने हाथों को और हसीन दिखा सकती हैं.
चेन पेटर्न
चेन पेटर्न की मेहंदी का ट्रेंड भी कभी पुराना नहीं होता. ब्राइडल से लेकर नॉर्मल फंक्शन के लिए इस तरह के डिजाइन बेस्ट रहते हैं. हर उम्र की महिलाओं के हाथों पर इस तरह के डिजाइन खूब खिलते हैं.
बारीक मेहंदी
ज्यादातर दुल्हन अपने हाथों और पैरों पर बारीक मेहंदी लगवाना पसंद करती हैं. भरी-भरी मेहंदी नई नवेली दुल्हन के हाथों पर खूब जचती है. अगर आपकी भी शादी होने वाली है तो मेहंदी वाला बुक करने से पहले ये डिजाइन देख लें.
यह भी पढ़ेंः सिंपल से लेकर हैवी साड़ियों के लिए बेस्ट हैं ब्लाउज के ये नए डिजाइन, पहनेंगी तो पार्टी में बार बार होगी आपकी ही चर्चा