Most Trending Blouse Designs 2024: आज हम आपके लिए ब्लाउज के ऐसे ट्रेंडी और स्टाइलिश नेकलाइन डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिन्हें साल 2024 में महिलाओं के बीच खूब लोकप्रियता हासिल हुई.
10 December, 2024
Most Trending Blouse Designs 2024: आए दिन ब्लाउज के कई डिजाइन्स ट्रेंड में आते रहते हैं. लेकिन हर ब्लाउज एक अट्रैक्टिव नेकलाइन के बिना बिल्कुल अधूरा है. ऐसे में आज हम आपके लिए ब्लाउज के ऐसे ट्रेंडी और स्टाइलिश नेकलाइन डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिन्हें साल 2024 में महिलाओं के बीच खूब लोकप्रियता हासिल हुई. ब्लाउज के ऐसे नेक डिजाइन्स न सिर्फ यूनीक थे, बल्कि ट्रेंडसेटर भी थे. आइए देखते हैं साल 2024 में साड़ी के साथ धूम मचाने वाले ब्लाउज के शानदार नेकलाइन डिजाइन्स.
ऑफ शोल्डर नेकलाइन (Off-Shoulder Neckline)
ऑफ शोल्डर नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन्स साड़ी को बेहद हॉट लुक देते हैं. ऐसे ट्यूब ब्लाउज आपको साड़ी में सेसी लुक देने का काम करते हैं जो पार्टी में स्टाइल स्टेटमेंट सेट करते हैं. साल 2024 में जान्हवी कपूर, खुशी कपूर से लेकर कियारा आडवानी ने भी ज्यादातर हर ऑकेजन पर साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज को चुना.
हाई नेकलाइन (High Neckline)
हाई नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन साड़ी को क्लासी लुक देने का काम करते हैं. हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले ब्लाउज हल्की साड़ी के साथ खूब जमते हैं. हाई नेकलाइन के शर्ट कॉलर, स्टैंड कॉलर और मंडारिन डिजाइन साड़ी के साथ बेहद रिच और रॉयल दिखते हैं. साल 2024 में कृति सेनन से लेकर दीपिका पादुकोण तक कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज पहनें.
स्वीटहार्ट नेकलाइन (Sweetheart Neckline)
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन्स साड़ी के साथ बेहद ग्रेसफुल लुक देते हैं. ऐसे ब्लाउज हार्ट-शेप्ड लुक देने का काम करते हैं जो देखने में बेहद क्लासी और रोमांटिक लगते हैं. साल 2024 में आलिया भट्ट और कियारा आडवानी से लेकर कई बॉलीवुड हसीनाओं ने साड़ी के साथ ऐसे नेकलाइन ब्लाउज को कैरी किया.
यह भी पढ़ें: Latest Fancy Unique Blouse Design: सिंपल साड़ी में भी चार-चांद लगा देंगे, ब्लाउज के ये 5 फैंसी डिजाइन्स
डीप नेकलाइन (Deep Neck)
डीप नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन साल 2024 में सितारों के बीच सबसे ज्यादा छाया रहा. कई हसीनाओं ने शीयर फैब्रिक वाली साड़ी के साथ डीप वी-नेक बैकलेस ब्लाउज जमकर कैरी किए. इतना ही नहीं राउंड नेक, ब्रालैट और स्कूप नेक ब्लाउज डिजाइन्स ट्रेंड में खूब रहे. ऐसे ब्लाउज डिजाइन्स आपको बोल्ड और ग्लैमसर लुक देने का काम करते हैं.
यह भी पढ़ें: Velvet Blouse Designs: वेलवेट ब्लाउज को इन 5 तरह की साड़ी के साथ करें मिक्स एंड मैच, मिलेगी रॉयल और क्लासी लुक
हॉल्टर नेकलाइन (Halter Neckline)
हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन्स ट्रेडिशन साड़ी को मॉर्डन लुक देने का काम करते हैं. यही वजह है कि फेस्टिव साड़ी के साथ डीप नेक को खूब पहना गया. ऐसे ब्लाउज आपको एथनिक और क्लासिक दोनों लुक देने का काम करते हैं. साल 2024 में हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज के बैकलेस, डीप नेक और कट-आउट्स डिजाइन्स सिकारों के बीच खूब छाए रहे.
यह भी पढ़ें: Backless Blouse Design: शादी सीजन में डोरीवाले ब्लाउज छोड़, पहनें ऐसे Trendy बैकलेस डिजाइन्स; मिलेगी अट्रैक्टिव लुक
यह भी पढ़ें: शादी सीजन में सिलवाएं ऐसे 5 स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन्स, ठिठुरती ठंड में भी दिखेंगी गॉर्जियस