Kurta Neck Design: अगर आप भी कुर्ता सिलवाने की सोच रही हैं या फिर सूट खरीदना चाहती हैं तो एक बार इस लेटेस्ट कलेक्शन पर नजर डाल लें.
13 April, 2025
Kurta Neck Design: सूट का डिजाइन बढ़िया हो तो आपका लुक और शानदार बन सकता है. वैसे, आपको उन्हीं कपड़ों की शॉपिंग करनी चाहिए जो आप पर सूट करे. खासतौर से सूट बनवाने या फिर सिलवाने से पहले आप सूट के गले के डिजाइन पर भी गौर करें. यानी अच्छा नेक डिजाइन आपका पूरा सूट लुक बदल सकता है. ऐसे में आज आपके लिए ट्रेंडी सूट या कह सकते हैं कि नेक डिजाइन लेकर आए हैं.

बंद गला कुर्ता सेट
कैटरीना कैफ पेस्टल कलर के पार्टी वियर सूट में बला की खूबसूरत लग रही हैं. अगर आप भी सूट खरीदने की सोच रही हैं तो कैटरीना के इस लुक को ध्यान में रखें.

डीपनेक कुर्ता सेट
श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर सिंपल पेस्टल कुर्ता सेट में बहुत ही प्यारी लग रही हैं. उन्होंने अपने शॉर्ट कुर्ते में डीपनेक डिजाइन करवाया. आप भी एक्ट्रेस की तरह गर्मियों को एंजॉय कर सकती हैं.

वी नेक कुर्ता सेट
रश्मिका मंदाना का ये सूट लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. उन्होंने मैरून और गोल्डन कलर का खूबसूरत वर्क वाला वी नेक स्ट्रेट सूट पहना. इस वेडिंग सीजन आप रश्मिका जैसा लुक क्रिएट कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः मॉर्डन साड़ियों के साथ खूब जचेंगे Hebah Patel के स्टेटमेंट इयररिंग, आप भी करके देखें ट्राई

स्क्वायर नेक
प्रियंका चोपड़ा भले ही अपना ज्यादा समय विदेश में बिताती हैं लेकिन वो अपनी जड़ों से अभी भी जुड़ी हुई हैं. ऐसे में उन्हें जब भी मौका मिलता है वो इंडियन आउटफिट पहनती हैं. आप भी उनके जैसा स्क्वायर नेक सूट पहनकर देखें.

प्लंजिंग नेकलाइन सूट
अनन्या पांडे रॉयल ब्लू कलर के वेलवेट सूट में गजब ढा रही हैं. इस वेडिंग सीजन आप भी शादी के फंक्शन में इस तरह का डीपनेक कुर्ता सेट पहनकर जा सकती हैं.

सेंटर कट नेक
एक्ट्रेस निमृत कौर के फिरोज़ी कलर के सूट के नेक पर सेंटर कट डिजाइन बढ़िया लग रहा है. आप भी इस तरह का प्लाजो कुर्ता सेट सिलवा सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः शिफॉन साड़ियों के साथ बनाए Akshara Gowda जैसी नई-नई हेयरस्टाइल, लगेंगी उनसे भी ज्यादा हसीन