Unique Kurta Sleeves Palazzo Design: सूट में फैंसी लुक के लिए आप अपने कुर्ते की स्लीव्स और बॉटम को लेटेस्ट डिजाइन के साथ बनवाएं. आज आपके लिए बेहतरीन समर कलेक्शन लेकर आए हैं.
28 March, 2025
Unique Kurta Sleeves Palazzo Design: गर्मियों में अगर आप भी कॉटन सूट पहनना पसंद करती हैं तो अपने कुर्ते की स्लीव और प्लाजो को ट्रेंडी लुक दें. फैंसी डिजाइन आपके सूट का लुक और शानदार बना देंगे. कुर्ते की स्लीव्स और प्लाजो का डिजाइन बढ़िया हो तब, आपको सिंपल सूट में भी क्लासी लुक मिल जाएगा. ऐसे में आप यहां ले़टेस्ट कुर्ता स्लीव्स और प्लाजो के डिजाइन देखें और अपने लिए तैयार करवाएं.

कुर्ते से मैच करता डिजाइन
अपने बॉटम को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप भी अपने प्लाजो में कुर्ते से मैच करता हुआ डिजाइन बनवा सकती हैं. ऐसे फैंसी प्लाजो आपके सूट लुक को परफेक्ट बनाएंगे.

टैसल स्लीव
अपने कुर्ते की स्लीव में आप इस तरह का टैसल डिजाइन भी बनवा सकती हैं. धागे के ये टैसल इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं. कई लड़कियां इन्हें दुपट्टे और कुर्ते के बॉर्डर पर भी लगवाती हैं.

बैलून विद फैंसी बटन
बैलून स्लीव के साथ फैंसी बटन का कॉम्बिनेशन काफी अच्छा लग रहा है. आप भी अपने प्लेन कुर्ता सेट में इस तरह की बाजू बनवाकर और स्टाइलिश दिख सकती हैं.

फ्रिल स्लीव
फ्रिल स्लीव भी कुर्ते पर बहुत अच्छी लगती हैं. अगर आप भी रेगुलर स्लीव बनवाकर बोर हो चुकी हैं तो, इस तरह की स्लीव बनवाकर अपने सूट की शोभा को बढ़ा सकती हैं.
यह भी पढ़ेंःमार्केट में आ गए लेटेस्ट डिजाइन के इयररिंग, एथनिक आउटफिट के साथ पहनेंगी तो मिलेगा खूबसूरत लुक

यूनीक पैटर्न
स्लीव पर इस तरह का यूनीक पैटर्न आपके पूरे सूट लुक को बदल सकता है. आप भी इन गर्मियों में इस तरह का कुर्ता सेट पहनकर अपने वर्क प्लेस पर सबसे स्टाइलिश दिख सकती हैं.

एलिगेंट लुक
इस तरह का एलिगेंट लुक पाने के लिए आपको अपने सूट के बॉटम में फैंसी डिजाइन बनवाना पड़ेगा. आप इस तस्वीर को दिखाकर अपने टेलर से प्लाजो में ऐसा डिजाइन बनवा सकती हैं.

स्लिट स्लीव
प्लाजो और कुर्ते की स्लीव दोनों, में स्लिट डिजाइन खूब अच्छा लगता है. आप अपने कॉटन सूट में ऐसा डिजाइन बनवा सकती हैं. इसके अलावा दूसरे फैब्रिक में भी ये स्लीव अच्छी लगेंगी.
यह भी पढ़ेंः Nita Ambani का साड़ी कलेक्शन देगा सबसे खूबसूरत रॉयल लुक, आपके हर अंदाज पर फिदा हो जाएंगे लोग