Blouses to Pair with Silk Sarees: सिल्क साड़ियों में और खूबसूरत दिखने के लिए आप उन्हें एकदम लेटेस्ट और ट्रेंडिंग डिजाइन वाले ब्लाउज के साथ पहने. आज आपके लिए उन्हीं का कलेक्शन लेकर आए हैं.
10 March, 2025
Blouses to Pair with Silk Sarees: सिल्क साड़ियों का फैशन कभी पुराना नहीं होता. सालों से ये हर उम्र की महिलाओं की फेवरेट बनी हुई हैं. शादी का मौका हो या फिर अवॉर्ड फंक्शन, बॉलीवुड हसीनाएं भी सिल्क साड़िया पहनकर ही अपने हुस्न की बिजलियां गिराती हैं. हालांकि, ब्लाउज परफेक्ट हो तो सिल्क साड़ियों में लड़कियों की खूबसूरती और बढ़ जाती है. ऐसे में आज हम भी आपके लिए कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडी ब्लाउज का कलेक्शन लेकर आए हैं जिन्हें आप भी अपनी सिल्क साड़ियों के साथ पेयर कर सकती हैं.

बंद गला ब्लाउज
एक्ट्रेस प्रज्ञा जैसवाल ग्रीन कलर की सिल्क साड़ी में बहुत ही प्यारी लग रही हैं. इसे उन्होंने कंट्रास्ट कलर के बंद गला ब्लाउज के साथ पहना था. आप भी ट्रेडिशनल लुक के लिए बालों में गजरा लगाकर अपना लुक पूरा कर सकती हैं.

स्लीवलेस ब्लाउज
आलिया भट्ट का ट्रेडिशनल साड़ी लुक आपका भी दिल जीत लेगा. उन्होंने अपनी सिल्क साड़ी को मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया. खूबसूरत झुमकी, माथे पर बिंदी और स्लीक हेयर बन के साथ एक्ट्रेस ने अपने स्टनिंग लुक को पूरा किया.

सिंपल ब्लाउज
अगर आप अपने साड़ी लुक को सिंपल रखना चाहती हैं तो कंगना रनौत से आइडिया ले सकती हैं. उन्होंने अपनी क्रीम कलर की साड़ी को मैचिंग सिंपल ब्लाउज के साथ पेयर किया. आप भी इस तरह का रिच लुक आसानी से हासिल कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः Working Women को भी खूब पसंद आएंगी Kriti sanon जैसी लाइटवेट साड़ियां, पहनकर नहीं लगेंगी परम सुंदरी से कम

रेट्रो लुक
कंगना रनौत की तरह अगर आप भी रेट्रो फैशन को पसंद करती हैं तो इस तरह का लुक ट्राई कर सकती हैं. परफेक्ट लुक के लिए उन्होंने खूबसूरत जूलरी और मेकअप का सहारा लिया.

स्टनिंग ब्यूटी
साउथ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस तृषा कृष्णन की तरह आप भी कॉटन सिल्क साड़ी में अपनी खूबसूरती को फ्लॉन्ट कर सकती हैं. अगर आप वर्किंग वुमन हैं तो इस तरह का लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा.

पार्टी लुक
किसी शादी या फिर संगीत के फंक्शन में जाने के लिए एक्ट्रेस तृषा की तरह तैयार होकर जाएं. आप भी उनकी तरह परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक के लिए अपनी सिल्क साड़ी के साथ गजरा हेयर स्टाइल बनाएं.
यह भी पढ़ेंः मम्मी की पुरानी साड़ियों से बनवा लें खूबसूरत डिजाइनर सूट, सस्ते दामों में मिल जाएगा महंगा वाला स्टाइलिश लुक