24 Feb 2024
भारत में 1 जुलाई से भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय न्याय संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1 जुलाई से लागू हो जाएगा । इसको लेकर आज केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । ।हालांकि, वाहन चालकों द्वारा हिट एंड रन के मामलों से संबंधित प्रावधान तुरंत लागू नहीं किया जाएगा। तीनों कानूनों को पिछले साल 21 दिसंबर को संसद की मंजूरी मिली और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 25 दिसंबर को अपनी सहमति दे दी थी ।
जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार नए कानूनों के प्रावधान 1 जुलाई से लागू हो जाएंगे । आपको बता दें कि सदियों पुराने भारतीय दंड संहिता, आपराधिक प्रक्रिया संहिता और 1872 के भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह इसे लाया जा रहा है । इस कानूनों के लाने का उद्देश्य यह है कि विभिन्न अपराधों और उनकी सजाओं की परिभाषा देकर देश में आपराधिक न्याय प्रणाली को पूरी तरह से बदल देना है। इसका उद्देश्य यह भी है कि ब्रिटिश काल से चले आ रहे कई कानूनों को पूरी तरह से बदल दिया जाए।