Piyush Goyal News : उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि राहुल गांधी को अपने ही देश की आलोचना करने की आदत पड़ गई है.
Piyush Goyal News : केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल(Piyush Goyal) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अपने ही देश की आलोचना करने की आदत पड़ गई है. जिसकी वजह यह है कि ये लोग BJP सरकार से जलते हैं. पीयूष गोयल ने कहा कि मुझे उनका बयान सुनकर बहुत दुख हुआ. राहुल गांधी विदेश में जाकर अपने ही देश का अपमान कर रहे हैं और उनकी इस हरकत से भारतीयों को शर्मिंदा होना पड़ रहा है.
BJP सरकार से होती है ईर्ष्या : पीयूष गोयल
पीयूष गोयल ने कहा कि राहुल गांधी को BJP सरकार से ईर्ष्या होती है. सरकार की आलोचना करने के बजाए वो भारत की आलोचना कर रहे हैं. वहीं, केंद्रीय मंत्री ने हिंदुओं के खिलाफ नफरत फैलाने में अहम भूमिका निभाने वाले अमेरिकी कांग्रेस सदस्य इल्हान उमर(Ilhan Omar) के साथ राहुल गांधी की मुलाकात को लेकर कहा कि वो ऐसे लोगों से अमेरिका में जाकर मिल रहे हैं जो कि भारत के खिलाफ है. इतना ही नहीं राहुल गांधी एक ऐसी महिला से मिलते हैं जो अक्सर भारत की आलोचना करती है और मुस्लिम भाईचारे की वकालत करती है.
भारत के प्रति कोई सहानुभूति नहीं : पीयूष गोयल
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी भारत के लोगों का अपमान कर रहे हैं. उन्हें भारत के प्रति कोई सहानुभूति नहीं है, वो एक फर्जी प्रचार का मास्टर बन गए हैं. बता दें कि राहुल गांधी अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा पर हैं. इस दौरान वह डलास टेक्सास और वाशिंगटन डीसी में रुकते हुए भारतीय प्रवासियों और युवाओं के साथ बातचीत करेंगे. अपनी यात्रा के दौरान उनकी अमेरिकी सरकार के सांसदों और वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने की भी योजना है.
यह भी पढ़ें : PM Modi Noida Visit: सेमीकॉन इंडिया 2024 में बोले पीएम मोदी, कहा – भारत को मिलेगी नई दिशा