UP News: 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ मेले को लेकर प्रशासन कड़ी मेहनत कर रहा है. इसको सफल बनाने के लिए सीएम योगी ने सरकार के कई मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी है.
UP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. इस बीच मेले को सफल बनाने के लिए सीएम योगी ने अपने मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी है. सीएम योगी के मंत्री अलग-अलग राज्यों मे जाकर लोगों को महाकुंभ के लिए न्योता बांटेंगे. इस कड़ी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या को दक्षिण की जिम्मेदारी सौंपी गई है. संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ मेला शुरू हो रहा है. आस्था के महापर्व में ‘महाकुंभ 2025’ को दिव्य भव्य बनाने के लिए सरकार बड़े स्तर पर तैयारी कर रही है. इसके साथ ही महाकुंभ में योगी सरकार की तैयारी देश के हर गांव से श्रद्धालुओं को इसमें हिस्सेदारी करवाने की है. योगी के मंत्री राज्यों में जाकर वहां के CM और राज्यपाल से मिलकर उनको आमंत्रित करेंगे. साथ ही रोड शो करके महाकुंभ की ब्रांडिंग करने का काम करेंगे. इसके लिए मंत्रियों के कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं और अब मंत्रियों के दूसरे राज्यों में जाने के कार्यक्रम भी शुरू किए जा रहे हैं.
कौन से मंत्री कहां जाएंगे?
डिप्टी सीएम केशव मौर्य को दक्षिण की जिम्मेदारी मिली है. वो तेलंगाना जाएंगे.
डिप्टी CM ब्रजेश पाठक को महाराष्ट्र की जिम्मेदारी दी गई है
मंत्री धर्मवीर प्रजापति को पंजाब और चंडीगढ़ की जिम्मेदारी प्रदान की गई है
मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह को मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है.
मंत्री एके शर्मा कुंभ का निमंत्रण लेकर गुजरात जाएंगे.
मंत्री ओम प्रकाश राजभर सिक्किम के दौरे पर जाएंगे.
मंत्री राकेश सचान बिहार और पश्चिम बंगाल जाएंगे.
मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु को त्रिपुरा की जिम्मेदारी मिली है.
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के लिए 100 बिस्तरों वाला अस्पताल तैयार,स्पेशलिस्ट डॉक्टर भी होंगे तैनात