Delhi NCR Weather Update : भारतीय मौसम विभाग की ओर से दिल्ली के साथ-साथ NCR के जिलों में भी इस पूरे सप्ताह बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा लोगों से सतर्कता बरतने की भी अपील की गई है.
04 September, 2024
Delhi NCR Weather Update : पिछले कुछ दिनों से हो रही हल्की बारिश के चलते दिल्ली-NCR में मौसम सुहाना बना हुआ है. मंगलवार देर रात को हुई बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी तो उमस भी घटी है. बावजूद इसके वातावरण में नमी की मात्रा ज्यादा होने से बुधवार सुबह दफ्तर और बाकी कामों के लिए घरों से निकले लोग पसीने से तर नजर आए. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने दिल्ली-NCR में बुधवार को आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने और दिन में बारिश होने की संभावना जताई है. बारिश के मद्देनजर दिल्ली-NCR में ऑरेंज अलर्ट भी जारी है. कुल मिलाकर 9 सितंबर तक दिल्ली-NCR में बारिश का अनुमान जताया गया है.
3 दिन तक होगी बारिश
IMD ने आगामी 3 दिनों के दौरान दिल्ली-NCR में बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली के अलावा गाजियाबाद, नोएडा,ग्रेटर नोएडा, हापुड़, बुलंदशहर, पलवल, गुरुग्राम और फरीदाबाद में बुधवार को हल्की से लेकर मीडियम लेवल की बारिश का अलर्ट है. इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) भी जारी किया है. इसके साथ ही लोगों से यात्रा के दौरान जलभराव की स्थिति में सतर्कता बरतने की भी अपील की गई है. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों का मौसम का हाल जारी किया है. इसमें करीब-करीब रोजाना अलग-अलग इलाकों में बारिश होने का पूर्वानुमान है. इस कड़ी में बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को मध्यम स्तर की बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी है.
इन राज्यों में भी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में अगले दो दिनों तक ‘ऑरेंज’ अलर्ट लागू रहेगा, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा के साथ-साथ राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में बुधवार को ठीक ठाक बारिश के होने के आसार हैं. इसके अलावा पहाड़ी राज्यों में शामिल हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी कहीं धीमी तो कहीं पर तेज बारिश का अलर्ट है.
यह भी पढ़ेंः Air India की फ्लाइट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, विमान में सवार थे 107 यात्री