Weather Forecast Today : दिल्ली में सक्रिय हुआ मॉनसून लोगों को राहत दे रहा है तो गुजरात समेत कई राज्यों में बारिश आफत बनकर कहर बरपा रही है.
Weather Forecast Today : पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से दिल्ली-NCR का मौसम सुहाना बना हुआ है. उत्तर भारत के अमूमन राज्यों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो रही है तो महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के साथ गुजरात में ठीकठाक बारिश देखने को मिल रही है. वहीं, पूर्वोत्तर के राज्यों और दक्षिण भारत में भी बारिश का दौर जारी है. बारिश से सबसे बुरा हाल गुजरात का है. यहां पर बारिश आफत में तब्दील हो गई है. आलम यह है कि बारिश के बाद मगरमच्छ भी सड़कों, घरों और छतों पर पहुंच गए हैं. इस बीच शुक्रवार (30 अगस्त) की बात करें तो दिल्ली, यूपी बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, मराठवाड़ा, पश्चिमी राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलावा कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी है.
गुजरात में बाढ़ जैसे हालात
गुजरात में बारिश में थोड़ी कमी आई है, लेकिन कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. हालात में मामूली सुधार है, लेकिन वडोदरा समेत राज्य के कुछ इलाकों में स्थानीय नदियां उफान पर हैं, जिससे यहां बाढ़ जैसे हालात हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय इलाकों में शुक्रवार को भारी बारिश होने की संभावना जताई है, इसके साथ ही लोगों से सतर्क रहने और मौसम की जानकारी लेने के बाद यात्रा प्लान करने की सलाह दी गई है.
दिल्ली-उत्तर प्रदेश में बारिश की चेतावनी
दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में झमाझम बारिश का दौर जारी है. शुक्रवार (30 अगस्त) को लखनऊ के साथ-साथ बिजनौर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मुरादाबाद और उसके आसपास के इलाकों में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसी तरह शनिवार (31 अगस्त) को भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश का अलर्ट है.
पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्यों में भी बदला मौसम
उधर, मौसम की निजी जानकारी मुहैया कराने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, गुजरात के पश्चिमी जिलों में आगामी 24 घंटों के दौरान मध्यम स्तर से लेकर भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि अन्य इलाकों में सामान्य बरसात होने का अलर्ट है. वहीं, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों के अलावा तटीय कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है.
पूर्वी राजस्थान समेत अन्य इलाकों में होगी बारिश
बारिश का यह सिलसिला तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और गंगा के मैदानी इलाकों और पश्चिम बंगाल में भी जारी रहेगा. इसी तरह जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, विदर्भ, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में भी बारिश होगी.