Jammu Kashmir Encounter News : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सतर्क सेना के जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है.
Jammu Kashmir Encounter News : जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास सतर्क सेना के जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. भारी हथियारों से लैस दो आतंकियों को सेना ने मुठभेड़ में मारे गिराया. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. मिली जानकारी के अनुसार खुफिया एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस को घुसपैठ की सूचना मिली थी, जिसके बाद एलओसी पर अलर्ट था.
घुसपैठ विरोधी अभियान शुरू किया गया
अधिकारियों ने बताया कि नौशेरा के लाम सेक्टर में रविवार देर रात गोलीबारी शुरू हो गई, जिसके बाद सैनिकों ने सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों के एक समूह को पकड़ा. एक्स पर पोस्ट करते हुए , सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने कहा कि घुसपैठ की संभावित कोशिश के संबंध में खुफिया एजेंसियों और पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर 8 और 9 सितंबर की मध्यरात्रि को सामान्य क्षेत्र में घुसपैठ विरोधी अभियान शुरू किया गया था.
सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर
अधिकारियों ने बताया कि दो आतंकियों को मार गिराया गया है. आतंकियों के पास से दो एके-47 और एक पिस्तौल सहित बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है. हालांकि तलाशी अभियान अब भी जारी है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. 30 अगस्त को भी इससे पहले भारतीय सेना के जवानों ने आतंकियों के एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया था.
यह भी पढ़ें : Haryana Chunav: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 9 कैंडिडेट, तोशाम में बहन के खिलाफ भाई मैदान में