Pappu Yadav Father Death : पूणिर्या सांसद पप्पू यादव के पिता चंद्रनारायण यादव का मंगलवार की सुबह निधन हो गया.
Pappu Yadav Father Death : पूणिर्या सांसद पप्पू यादव के पिता चंद्रनारायण यादव का मंगलवार की सुबह निधन हो गया. पिता के चले जाने से पप्पू यादव पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. चंद्र नारायण यादव 80 साल के थे. मधेपुरा में आनंद मार्ग में उनका अंतिम दाह संस्कार किया गया. पप्पू यादव ने पिता को मुखाग्नि दी.
सिद्धांतों के थे पक्के इंसान
पिछले कई दिनों से पप्पू यादव के पिता बीमार चल रहे थे. जिसके बाद उन्हें पटना AIIMS में भर्ती कराया गया था. पप्पू यादव ने अपने पिता को लेकर कहा कि मेरे पिता सिद्धांतों के पक्के इंसान थे, उन्होंने कभी भी इंसानियत के मूल्यों से समझौता नहीं किया. जब देश में आपातकाल लगा दिया गया था तो आनंद मार्ग की विचारधारा को दबाने की कोशिश की गई, ऐसे में मेरे पिता को अंडरग्राउंड होना पड़ा था. उन्होंने कभी भी अपने विचारों को कमजोर नहीं होने दिया. उनका पूरा जीवन संघर्षों से भरा रहा.
कौन हैं चंद्र नारायण यादव
चंद्र नारायण यादव साल 1977 से लेकर 2001 तक लगातार कुमारखंड प्रखंड के इसराइन खुर्द पंचायत के मुखिया रहे. 1984 में लोकसभा और विधानसभा का चुनाव भी लड़ा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. पप्पू यादव के पिता आनंद मार्ग से जुड़े हुए थे. वो एक आनंद मार्ग स्कूल भी चलाते थे, जिसमें वो प्रधानाध्यापक भी थे. साल 1977 में आपातकाल के दौड़ान जब आनंद मार्ग की विचारधारा को दबाने की कोशिश हुई तो चंद्र नारायण यादव ने अंडरग्राउंड रहकर देश के लिए काम किया.
पप्पू यादव ने पिता को समाज का सिपाही बताया
पिता के निधन के बाद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि उनके पिता समाज के सिपाही थे. उनके पिता ने समाज में अलख जगाने के लिए स्कूल का निर्माण करवाया था. इस स्कूल के वो खुद हेडमास्टर थे और लोगों को शिक्षित करने का काम किया. चंद्र नारायण यादव कोसी इलाके से विधानसभा और लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं. हालांकि उन्हें जीत नहीं मिल पाई थी.
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश की बहू बनने जा रही दिल्ली की CM, जानिये इनका Mirzapur कनेक्शन