Lalu Prasad Yadav: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की मुंबई के एक अस्पताल में एंजियोप्लास्टी हुई है. उन्हें मंगलवार को एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया था.
12 September, 2024
Lalu Prasad Yadav: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की गुरुवार को मुंबई (Mumbai) के एक अस्पताल में एंजियोप्लास्टी हुई है. लालू प्रसाद यादव को 10 सितंबर को मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट (Asian Heart Institute) में भर्ती कराया गया था. सूत्रों ने बताया कि 76 वर्षीय बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री को अस्पताल से एक या दो दिन में छुट्टी मिलने की उम्मीद है. इससे पहले 2014 में भी RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में इलाज हुआ था. उस वक्त उनका हार्ट का वाल्व (aortic valve) बदला गया था.
2022 में हुआ था किडनी ट्रांसप्लांट
बता दें कि सिंगापुर में 4 दिसंबर 2022 को RJD सुप्रीमो लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को किडनी डोनेट की थी. बिहार के पूर्व सीएम के किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन सिंगापुर में हुआ था.
क्या होता है एंजियोप्लास्टी
एंजियोप्लास्टी एक ऐसी सर्जिकल प्रक्रिया है, जो दिल तक खून पहुंचाने वाली नसों को खोलती है. ये सर्जरी नहीं होती है, इस प्रक्रिया में व्यक्ति को दर्द नहीं होता है और वह जागता रहता है. इस प्रक्रिया में व्यक्ति को लोकल एनेस्थीसिया दिया जाता है.
यह भी पढ़ें: RIP Sitaram Yechury : खामोश हो गई 4 दशक से जारी वामपंथ की बुलंद आवाज