Padma Awards : प्रधानमंत्री मोदी ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से पद्म पुरस्कार के लिए नामांकन दर्ज करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि पुरस्कार विजेताओं की जीवन यात्रा से अनगिनत लोगों को प्रेरणा मिलती है.
09 September, 2024
Padma Awards : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देशवासियों से पद्म पुरस्कारों (Padma Awards) के लिए अधिक संख्या में नाम भेजने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि पिछले कई दशक में हमने अनगिनत जमीनी स्तर के नायकों को Padma Awards से सम्मानित किया है. साथ ही पुरस्कार विजेताओं की जीवन यात्रा ने अनगिनत लोगों को प्रेरित किया है.
सम्मानित लोगों में होती है धैर्य और दृढ़ता
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पद्म अवॉर्ड्स से सम्मानित होने वाले लोगों के अंदर उनका धैर्य और दृढ़ता स्पष्ट रूप से दिखाई देती है. उन्होंने बताया कि हमारी प्रणाली को अधिक सहभागी और पारदर्शी बनाने की भावना से केंद्र सरकार लोगों को विभिन्न पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए आमंत्रित करती है.
नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15
पीएम मोदी ने बताया कि अभी तक कई लोगों के नामांकन आए हैं और अवॉर्ड के लिए अप्लाई करने के लिए आखिरी तारीख 15 सितंबर है. उन्होंने कहा कि मैं अधिक से अधिक लोगों से पद्म पुरस्कारों के लिए प्रेरक व्यक्तित्वों को नामांकित करने का आग्रह करता हूं और अगर आप ऐसा करते हैं तो यह बहुत खुशी की बात होगी.
यह भी पढ़ें- नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत में आई टेक्निकल प्रॉब्लम; यात्रियों के लिए की गई स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था