PM Modi Letter: हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हॉकी के महान गोलकीपर पी आर श्रीजेश को पत्र लिखा.
11 September, 2024
PM Modi Letter: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने हॉकी को अलविदा कह चुके भारत के महान गोलकीपर पी आर श्रीजेश (PR Sreejesh) को पत्र लिखा. अब श्रीजेश ने प्रधानमंत्री से मिला पत्र सोशल मीडिया पर शेयर किया. आपको बता दें कि इस लेटर में पीएम मोदी ने हॉकी में श्रीजेश के योगदान की तारीफ की और भरोसा जताया कि वह नए नेशनल जूनियर कोच के रूप में भी उतने ही प्रभावी होंगे.
हॉकी को कहा अलविदा
टोक्यो ओलंपिक के बाद पेरिस में कांस्य (bronze) जीतने के बाद पी आर श्रीजेश ने हॉकी से सन्यास लिया. इंडियन हॉकी की दीवार कहे जाने वाले श्रीजेश एशियाई खेलों में दो गोल्ड और चैम्पियंस ट्रॉफी में दो सिल्वर मेडल जीत चुके हैं. अब हॉकी इंडिया ने उन्हें जूनियर टीम का नया हेड कोच बनाया है. इसके बाद 16 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पी आर श्रीजेश के लिए पत्र लिखा- ‘मुझे पूरा विश्वास है कि इस नई भूमिका में भी आप प्रभावी और प्रेरणास्पद रहेंगे. आपने खेल से विदा लेने का फैसला किया. मैं भारतीय हॉकी में आपके योगदान की दिल से सराहना करता हूं.’
सोशल मीडिया पर किया शेयर
श्रीजेश ने प्रधानमंत्री मोदी का पत्र सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया और लिखा- ‘मेरे संन्यास पर नरेंद्र मोदी सर का पत्र मिला. हॉकी मेरी जिंदगी है और मैं इसकी सेवा करता रहूंगा. इसकी शुरुआत 2020 और 2024 में ओलंपिक मेडल्स के साथ हो गई है. मुझ पर भरोसा जताने के लिये धन्यवाद प्रधानमंत्री सर.’
अनगिनत यादों का जिक्र
पीएम मोदी ने पी आर श्रीजेश का एशियाई खेलों में उनका प्रदर्शन याद किया. इसके अलावा रियो , टोक्यो और पेरिस ओलंपिक में उनके प्रदर्शन का भी अपने पत्र में जिक्र किया. उन्होंने लिखा- ‘ऐसी अनगिनत यादें हैं और इनके लिये एक पत्र काफी नहीं है. आपको मिले अवॉर्ड, नेशनल और इंटरनेशनल मेडल बताते हैं कि आपने किन ऊंचाइयों को छुआ है. इसके बावजूद आपकी विनम्रता और गरिमा प्रशंसनीय है.’
यह भी पढ़ेंः iPhone 16 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च, जानें भारत में प्राइस, बुकिंग और फीचर्स समेत हर सवाल का जवाब