Cooking Beef : ओडिशा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, एक सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में 7 स्टूडेंट को होस्टल में गोमांस पकाने पर सस्पेंड कर दिया है. साथ ही एक छात्र पर फाइन भी लगाया गया है.
16 September, 2024
Cooking Beef : ओडिशा के बरहामपुर जिले में एक सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में 7 स्टूडेंट्स को कथित तौर पर गोमांस पकाने के आरोप में होस्टल से सस्पेंड कर दिया. इनमें से एक छात्र पर 2 हजार रुपये का फाइन भी लगाया गया है. इस मामले में परला महाराज इंजीनियरिंग कॉलेज (Parala Maharaj Engineering College) के अधिकारियों ने गुरुवार को एक आदेश जारी किया जिसमें कहा गया कि 2 होस्टल के 7 स्टूडेंट को प्रतिबंधात्मक गतिविधियों में शामिल होने को लेकर निष्कासित कर दिया गया है.
प्रशासन ने परिवार वालों को कराया अवगत
वहीं, अन्य छात्रों की तरफ से कहा गया है कि यह नियम हॉल ऑफ रेजिडेंस के नियमों और आचार संहिता का उल्लंघन करता है. दूसरी तरफ कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन के अधिकारियों ने इस घटना से छात्रों के परिवार वालों को भी अवगत करा दिया है. कॉलेज प्रशासन से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि सस्पेंड किए गए छात्रों ने बुधवार को अपने छात्रावास के कमरे में गोमांस पकाया जो कि संस्थान के नियमों और आचार संहिता का पूरी तरह से उल्लंघन है.
परिसर के बाहर पुलिस बल तैनात
अधिकारी ने आगे कहा कि गोमांस वाली घटना से छात्रों एक वर्ग ने प्रिंसिपल को अवगत कराया. इसके बाद मामले की जांच की गई और दोषी माने के बाद कार्रवाई हुई. दूसरी तरफ बजरंग दल और VHP के कार्यकर्ताओं ने दोषी छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, कॉलेज प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए परिसर के आसपास पुलिस बल तैनात कर दिया है.
यह भी पढ़ें- इस हफ्ते कब-कब बंद रहेंगे Bank? घर से निकले से पहले Note कर लें पूरी Details