Home Latest नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत में आई टेक्निकल प्रॉब्लम; यात्रियों के लिए की गई स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था

नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत में आई टेक्निकल प्रॉब्लम; यात्रियों के लिए की गई स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था

by Sachin Kumar
0 comment
New Delhi Varanasi Vande Bharat Express Technical problem Special train arranged passengers

New Delhi-Varanasi Vande Bharat Train : नई दिल्ली से वाराणसी के रास्ते में वंदे भारत एक्सप्रेस में अचानक तकनीकी खराब आ गई. इसके बाद 6 घंटे तक रेलवे स्टेशन पर ट्रेन खड़ी रही.

09 September, 2024

New Delhi-Varanasi Vande Bharat Train : नई दिल्ली से वाराणसी की ओर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सोमवार को तकनीकी खराब आ गई, जिसके कारण अचानक इटावा जिले के भरथना-साम्हो स्टेशनों के बीच रुक गई. इसके बाद ट्रेन को भरथना स्टेशन (Bharthana Station) पर लाया गया जहां 6 घंटे तक ट्रेन खड़ी रही. इसके अलावा रेलवे ने यात्रियों को गंतव्य स्थान पर पहुंचने के लिए दूसरी व्यवस्था की.

नया इंजन लगाकर दिल्ली वापस लाई गई ट्रेन

वहीं, कई घंटे बीत जाने के बाद वंदे भारत का दूसरा इंजन मंगाया गया. फिर भरथना रेलवे स्टेशन की लूप लाइन पर खड़ी ट्रेन के साथ जोड़ा गया और उसे वापिस दिल्ली लाया गया. उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह (Amit Singh) ने न्यूज एजेंसी पीटीआई (PTI) को बताया कि नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस (22436) के इंजन में सुबह करीब 9 बजे भरथना स्टेशन से गुजरने के बाद अचानक तकनीकी खराबी आ गई. इसके बाद दूसरा इंजन लगाकार ट्रेन को भरथला ला गया और वहां पर करीब 6 घंटे तक खड़ी रही. इस दौरान रेलवे ने यात्रियों के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था की.

हंगामे के बाद की गई व्यवस्था

जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि कानपुर से यात्रियों को वाराणसी भेजने के लिए एक विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गई. वंदे भारत की तकनीकी खराबी आने के बाद तकनीकी अधिकारी मौके पर पहुंच गए और ट्रेन की तकनीकी जांच करने लगे. वहीं, जब यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया तो पीछे खड़ी नई दिल्ली-अयोध्या वंदे भारत और नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस से पैसेंजर को कानपुर भेजा गया.

यह भी पढ़ें- दुश्मनों पर कहर बनकर टूटेंगे Sukhoi फाइटर जेट्स, 240 इंजन बनाने के लिए दिया गया ऑर्डर

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00