Unified Pension Scheme : यूनीफाइ़ड पेंशन स्कीम पर कांग्रेस ने NDA सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता मनिकम टैगोर ने कहा कि मोदी सरकार एक प्रकार से यूटर्न सरकार बन गई है.
26 August, 2024
Unified Pension Scheme : लोकसभा चुनाव में न्यू पेंशन स्कीम (NPS) को मुद्दा बनाकर विपक्ष लगातार केंद्र से ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) लागू करने की मांग कर रहा है. उस दौरान देशभर में यह काफी बड़ा मुद्दा भी बन गया था, लेकिन अब केंद्र की NDA सरकार ने विकल्प निकाला है. केंद्र सरकार ने 23 लाख कर्मचारियों के लिए यूनीफाइड पेंशन स्कीम (UPS) लेकर आई है. वहीं, दूसरी तरफ इस पर राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर (Manickam Tagore) ने सोमवार को NPS वापस लेने और उसकी जगह UPS शुरू करने को लेकर सवाल खड़े किए.
पिछले 4 महीने से सरकार ने लिया हर मुद्दे पर यू-टर्न
मनिकम टैगोर ने कहा कि मोदी सरकार लोकसभा चुनाव 2024 के बाद यू-टर्न सरकार बन गई है. कांग्रेस सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री 2024 के नतीजों के बाद काफी कमजोर हो गए हैं और यही कारण है कि पिछले चार महीने से वह कई मुद्दों पर यू-टर्न ले रहे हैं, जैसा कि मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने अपने एक्स अकाउंट पर कहा कि केंद्र सरकार अब यू-टर्न सरकार बन गई है और पीएम एक कमजोर प्रधानमंत्री के रूप में प्रदर्शित हो रहे हैं.
सैलरी का दिया जाएगा 50 फीसदी हिस्सा
बता दें कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि UPS के तहत अब रिटायर्ड कर्मचारियों को 12 महीने की एवरेज बेसिक सैलेरी का 50 फीसदी निश्चित पेंशन के तौर पर दिया जाएगा. हालांकि, यह पेंशन पाने के लिए कर्मचारियों को कम से कम 25 साल तक सर्विस करनी होगी. वहीं, NPS में शामिल कर्मचारियों के पास यूपीएस का विकल्प चुनने का मौका होगा. यह योजना एक अप्रैल 2025 यानी वित्त वर्ष 2026 से लागू की जाएगी.
यह भी पढ़ें- लद्दाख को मिले 5 नए जिले, अमित शाह ने X पर पोस्ट कर दी जानकारी; नए जिलों के नाम भी बताए