Jammu-Kashmir Election 2024 : केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद BJP चुनाव प्रचार में जुट गई है. इसी बीच 90 में से 62 सीटों पर लड़ने वाली पार्टी ने सरकार बनाने का दावा किया है.
14 September, 2024
Jammu-Kashmir Election 2024 : जम्मू-कश्मीर में इलेक्शन कमीशन की तरफ से तारीखों का एलान होने के बाद से राजनीतिक पार्टियां केंद्र शासित प्रदेश में सक्रिय हो गई हैं. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जम्मू के डोडा जिले में जनसभा को संबोधित किया और भारतीय जनता पार्टी का चुनावी बिगुल फूंक दिया. बता दें कि साल 2019 में आर्टिकल 370 से विशेषाधिकार करने और 2014 के बाद जम्मू-कश्मीर में यह पहला और तीन फेज में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. परिसीमन आयोग के मुताबिक, केंद्र शासित प्रदेश में 90 सीटों पर चुनाव होंगे जिसमें से BJP 62 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है.
BJP ने छोड़ी 28 सीटें!
जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों में 62 पर लड़ने वाली BJP सरकार बनाने का दावा भी कर रही है. वहीं, BJP की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय नेता समेत प्रचार कर रहे हैं. इस बात से साफ होता है कि BJP केंद्र शासित प्रदेश का चुनाव काफी गंभीरता से ले रही है और सरकार बनाने को लेकर जोर-शोर से जुट गई है. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सरकार बनाने के दावे के बाद कई लोगों को चौंका दिया है. बता दें कि BJP जिन 28 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ रही है उनमें ज्यादातर घाटी सीटें शामिल है.
जम्मू पर होगा केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी का फोकस
भारतीय जनता पार्टी जम्मू की सभी 43 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि कश्मीर की 47 में से मात्र 19 पर ही अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं. घाटी की 28 सीटों पर कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा है. बताया जा रहा है कि BJP को क्षेत्रीय दलों से उम्मीद है कि वह साथ में आएंगी और चुनाव में लड़ेंगी. ऐसे में साफ दिख रहा है कि पार्टी को पूरी उम्मीद जम्मू के हिस्से की 43 सीटों पर ही है. इसलिए माना जा रहा है भारतीय जनता पार्टी अपना पूरा फोकस जम्मू पर ही रखने वाली है. वहीं, कम सीटों पर चुनाव लड़ने के बाद भी BJP ने केंद्र शासित प्रदेश में सरकार बनाने का दावा कर दिया है, जिसके बाद से जम्मू-कश्मीर में रह रहे लोग हैरान हो गए.
इनपुट : कमलेश सिंह
यह भी पढ़ें- Election 2024: PM मोदी शनिवार शाम को कुरुक्षेत्र में रैली को करेंगे संबोधित