Israel-Iran News : ईरान ने इस महीने की शुरुआत में इजराइल पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया था, जिसकी जवाबी कार्रवाई इजराइल ने की है. इसके बाद आईडीएफ प्रवक्ता ने कहा कि हमारे हमले पूरे हुए.
26 October, 2024
Israel-Iran News : इजराइल ने शनिवार को ईरान पर हमला करके दुनिया में इस बात की सनसनी फैला दी कि वह चौतरफा युद्ध लड़ने में सक्षम है. ईरान ने इस महीने (अक्तूबर) की शुरुआत में इजराइल पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया था और अब यह जवाबी कार्रवाई आईडीएफ की तरफ से की गई है. दूसरी तरफ इजराइल रक्षा बल के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने शनिवार की सुबह कहा कि ईरान को निशाना बनाकर हमने अपने हमले पूरे कर लिए हैं.
क्या पश्चिम एशिया में बढ़ेगा युद्ध?
रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि इजराइल ने ईरान के हमले के खिलाफ अपनी जवाबी कार्रवाई पूरी कर ली है. इस महीने की शुरुआत में ईरान ने इजराइल पर भारी संख्या में बैलिस्टिक मिसाइलों की बौछारें की थीं. इसी कार्रवाई के जवाब में इजराइल ने शनिवार की सुबह ईरान पर सैन्य जगहों को निशाना बनाते हुए हवाई हमलें किए. आपको बताते चलें कि इजराइल के हमलों ने पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ा दिया है, क्योंकि इजराइल पहले से ही गाजा में हमास और लेबनान में हिजबुल्ला युद्धरत है.
हमला करने वालों को कीमत चुकानी पड़ेगी
इसके अलावा हगारी ने कहा कि अगर एक बार फिर इजराइल तनाव बढ़ाने की कोशिश करता है तो इसके लिए इजराइल पूरी तरह तैयार है और जवाबी कार्रवाई करेगा. उन्होंने आगे कहा कि हम लोग स्पष्ट कहते हैं कि जो लोग इजराइल को धमकी देते हैं और व्यापक क्षेत्र में फैले तनाव क्षेत्रों में घसीटना चाहते हैं तो उनको कीमत चुकानी पड़ेगी. इजराइल पर हमला करने के बाद आईडीएफ के प्रवक्ता ने कहा कि हमने प्रदर्शित करके दिखाया कि हमारे पास निर्णायक रूप से कार्य करने की क्षमता है.
यह भी पढ़ें- ईरान के बाद सीरिया को भी इजराइल ने बनाया निशाना, बैलिस्टिक मिसाइल हमले का जवाब