केरल के एर्नाकुलम जिले में वकीलों और छात्रों के बीच जमकर जमकर संघर्ष हो गया. यह घटना एर्नाकुलम जिला न्यायालय परिसर में जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक समारोह के दौरान हुई.
Kochi: केरल के एर्नाकुलम जिले में वकीलों और छात्रों के बीच जमकर जमकर संघर्ष हो गया. यह घटना एर्नाकुलम जिला न्यायालय परिसर में जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक समारोह के दौरान हुई. संघर्ष में करीब 20 लोग घायल हो गए. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने हालात को नियंत्रण में किया. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि वकीलों और छात्रों के बीच झड़प में करीब 20 लोग घायल हो गए. यह घटना तब हुई जब एर्नाकुलम जिला न्यायालय परिसर में जिला बार एसोसिएशन का वार्षिक समारोह चल रहा था.
पुलिस ने बताया कि झड़प में स्टूडेंट फेडरेशन आफ इंडिया (SFI) के 16 कार्यकर्ता और आठ वकील घायल हो गए. वकीलों ने आरोप लगाया कि एसएफआई कार्यकर्ताओं ने बार एसोसिएशन के वार्षिक समारोह में जबरन प्रवेश किया और हंगामा किया. वकीलों ने बताया कि परेशानी तब शुरू हुई जब महाराजा कॉलेज के छात्र कार्यक्रम स्थल में घुस आए. हालांकि, एसएफआई कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि वकीलों के अनुचित व्यवहार के कारण यह समस्या हुई.
भगदड़ को नियंत्रित करने पहुंचे पुलिस अधिकारी भी घायल
छात्रों ने दावा किया कि वकील नशे में धुत थे. नशे में धुत वकीलों ने छात्रों को परेशान किया. जब छात्रों ने विरोध जताया तो वकीलों ने उनपर हमला कर दिया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर संघर्ष हो गया. देखते ही देखते वहां भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब हालात को नियंत्रित करने का प्रयास किया तो पुलिस अधिकारी भी घायल हो गए. विपक्ष के नेता वीडी सतीसन ने सीपीआई (एम) नेतृत्व से छात्र संगठन को नियंत्रित करने का आग्रह किया है क्योंकि यह बार-बार असामाजिक गतिविधियों में शामिल है.
उन्होंने आरोप लगाया कि एसएफआई कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करने के बाद वार्षिक दिवस समारोह को बाधित किया, भोजन किया और वहां महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया. सतीसन ने सीपीआई (एम) से छात्र संगठन को राजनीतिक संरक्षण देना बंद करने का आग्रह किया. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मैं सीपीआई (एम) से इस कृत्य से पीछे हटने का अनुरोध करता हूं. हालांकि न तो सीपीआई (एम) और न ही एसएफआई ने अभी तक इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है.
एर्नाकुलम जिला बार एसोसिएशन तय करेगी आगे की रणनीति
एक पदाधिकारी ने कहा कि एर्नाकुलम जिला बार एसोसिएशन ने शुक्रवार को एक बैठक बुलाई है और आगे की कार्रवाई पर फैसला करेगी. जिला बार एसोसिएशन फैसले के आधार पर आगे की रणनीति तय करेगी. उधर, एर्नाकुलम सेंट्रल पुलिस ने कहा कि घटना की प्रारंभिक जांच चल रही है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी. कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः तहव्वुर राणा की भारत आने के बाद पहली तस्वीर आई सामने, NIA टीम के साथ आया नजर