DUSU Election : दिल्ली विश्वविद्यालय में चुनाव की तारीख का एलान हो गया है, जिसके बाद छात्र संगठन सक्रिय हो गए हैं. इसी कड़ी में ABVP ने इलेक्शन कमेटी का गठन कर दिया है.
08 September, 2024
DUSU Election : दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के चुनाव (Delhi University Student Union Elections) 27 सितंबर को होने वाले हैं और 28 सितंबर को परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. वहीं, छात्र संगठनों ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में विश्वविद्यालय का सबसे सक्रिय संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने रविवार को आगामी चुनाव के लिए इलेक्शन कमीशन गठन कर दिया है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि समिति उम्मीदवारों के चयन समेत चुनाव संबंधी कई फैसले लेगी.
संभावित उम्मीदवारों पर हुई चर्चा
बयान में यह भी कहा गया है कि ABVP दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष तपन बिहारी (Tapan Bihari) को DUSU चुनाव समिति का अध्यक्ष नियुक्ति किया गया है. वहीं, अन्य सदस्यों में ABVP की राष्ट्रीय बालिका समन्वयक मनु शर्मा कटारिया, राष्ट्रीय सचिव हर्ष अत्री, डूसू सचिव अपराजिता, राज्य संगठन सचिव राम कुमार, डूसू अध्यक्ष तुषार डेढ़ा, राज्य सह संगठन सचिव विपिन उनियाल और उत्तर क्षेत्र प्रमुख ललित पांडे शामिल हैं. इस दौरान तपन बिहारी ने कहा कि चुनाव समिति ने DUSU चुनाव के लिए संभावित चर्चा शुरू कर दी है. साथ ही पिछले कुछ की तरह भी इस बार ‘डूसू इन कैंपस’ अभियान को छात्रों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है.
अधिकारों के लिए लड़ती है ABVP
तपन बिहारी ने कहा कि बीते कुछ वर्षों से ABVP स्टूडेंट्स का नेतृत्व करता आया है. क्योंकि उनकी चिंताओं और अधिकारों के लिए मजबूती के साथ खड़ा हुआ है. वहीं, ABVP दिल्ली के सचिव हर्ष अत्री ने कहा कि यूनिवर्सिटी परिसर में ABVP इकाई से जुड़े कार्यकर्ता छात्रों से जुड़कर हमारे यूनियन का मैसेज कन्वे कर रहे हैं. इसके अलावा दिल्ली विश्वविद्यालय में बीते कुछ सालों में हुए कार्यों को भी साझा कर रहे हैं और आगामी चुनाव के लिए छात्रों की प्रतिक्रिया और सुझाव मांग रहे हैं.
यह भी पढ़ें- विनेश-बजरंग पर बृजभूषण ने साधा निशाना! कहा- द्रौपदी की तरह कांग्रेस ने किया इस्तेमाल