Winter Action Plan: दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए तैयारियां शुरू दी हैं. इसको लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को विंटर एक्शन प्लान का अनावरण किया.
25 September, 2024
Winter Action Plan: दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए अपनी तैयारियां शुरू दी हैं. इसी को लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Environment Minister Gopal Rai) ने बुधवार को शहर की विंटर एक्शन प्लान (WAP) का अनावरण किया. इस कार्य योजना में ड्रोन निगरानी, धूल-रोधी अभियान, नए टास्क फोर्स का गठन, सड़क-सफाई मशीनें और वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 200 मोबाइल एंटी-स्मॉग गन की तैनाती सहित कई उपाय शामिल किए गए हैं. विंटर एक्शन प्लान का शुभारंभ करते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि इस वर्ष हमारा विषय ‘मिल कर चले प्रदूषण से लड़े’ है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार बुधवार से ही इस पर काम करना शुरू कर देगी.
विशेष टास्क फोर्स का किया गया गठन
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि छह सदस्यों वाली एक विशेष टास्क फोर्स का गठन किया गया है. जो प्रदूषण के स्तर की निगरानी करेगी और उसके अनुसार कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि इस योजना में मोबाइल एंटी-स्मॉग गन की तैनाती भी शामिल है, जिनकी आवृत्ति इस साल बढ़ाई जा रही है. इस साल भी पटाखों पर प्रतिबंध लागू किया जाएगा और अधिसूचना जारी होने के बाद प्रतिबंध पूरी तरह लागू हो जाएगा.
Odd-Even रूल होगा लागू
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि वायु प्रदूषण को कम करने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) लागू किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि खुले में कचरा जलाने पर नियंत्रण के लिए 588 टीमें बनाई गई हैं. गोपाल राय ने कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो ऑड-ईवन योजना भी लागू की जाएगी. उन्होंने कहा कि कृत्रिम बारिश भी एक विकल्प है जिस पर हम विचार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली की CM बनते ही Atishi का बड़ा एलान, श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने का लिया फैसला