Home Latest CPI (M) के महासचिव सीताराम येचुरी की हालत गंभीर, AIIMS में करवाया भर्ती; इन दिक्कतों का कर रहे हैं सामना

CPI (M) के महासचिव सीताराम येचुरी की हालत गंभीर, AIIMS में करवाया भर्ती; इन दिक्कतों का कर रहे हैं सामना

by Sachin Kumar
0 comment
CPM general secretary Sitaram Yechury condition critical admitted AIIMS

Sitaram Yechury admitted to AIIMS : सीपीआई (M) के महासचिव सीताराम येचुरी की तबियत बिगड़ने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया, अब बताया जा रहा है कि उनकी हालत काफी गंभीर है.

10 September, 2024

Sitaram Yechury admitted to AIIMS : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी (CPI (M)) के महासचिव सीतराम येचुरी (General Secretary Sitaram Yechury) की हालत काफी गंभीर है. CPI (M) की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, सीताराम येचुरी को AIIMS में रेस्पिरेटरी सपोर्ट पर रखा गया है. पार्टी ने आगे कहा कि 72 वर्षीय येचुरी को 19 अगस्त को सीने में संक्रमण फैलने के कारण AIIMS में भर्ती कराया गया था. इसके बाद जब उनकी हालत बिगड़ी तो उन्हें वेंटिलेटर पर भी रखा गया. इसके अलावा सीपीआई (एम) के महासचिव पर डॉक्टर की एक टीम बारीकी से नजर बनाए हुए है.

छात्र राजनीति से की शुरुआत

सीताराम येचुरी राज्य सभा के पूर्व सांसद रहे चुके हैं और CPI (M) के काफी लंबे समय से महासचिव हैं. येचुरी 19 अप्रैल, 2015 को पार्टी के महासचिव चुने गए थे. इसके अलावा उन्हें साल 2016 में राज्य सभा का सर्वश्रेष्ठ सांसद भी चुना गया था. सीताराम येचुरी की राजनीतिक शुरुआत JNU से हुई थी वहां पर साल 1974 में स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) से जुड़े और छात्र राजनीति की शुरुआत की. बताया जाता है कि जेएनयू को वामपंथियों का गढ़ बनाने में येचुरी की काफी बड़ी भूमिका रही है.

JNU में लिया पीएचडी में एडमिशन

बता दें कि सीताराम येचुरी का जन्म 12 अगस्त, 1952 को मद्रास में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उनके पिता एसएस येचुरी आंध्र प्रदेश के परिवहन विभाग में इंजीनियर पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. साथ ही उनकी माता कलपक्म येचुरी एक सरकारी स्कूल में ऑफिसर पद पर थीं. सीताराम येचुरी का बचपन तेलंगाना में बीता था लेकिन 1969 में आंदोलन होने के बाद वह दिल्ली आ गए यहां पर उच्चत्तम माध्यमिक स्कूल पढ़ाई की. इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन कॉलेज से अर्थशास्त्र विषय से B.A की पढ़ाई की और उसके बाद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में M.A किया और फिर पीएचडी में एडमिशन ले लिया. लेकिन 1975 में आपातकाल लगने बाद वह अंडरग्राउंड हो गए और बीच में ही उनकी पढ़ाई छूट गई.

यह भी पढ़ें- UP के बाद अब राजस्थान में खतरनाक साजिश का खुलासा, जानें ट्रैक पर आखिर क्यों रखे गए थे सीमेंट के ब्लॉक

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00