Haryana Election 2024 : BJP के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि महाभारत में जिस तरह से पांडवों ने द्रौपदी का इस्तेमाल किया था, वैसे ही कांग्रेस ने पहलवानों के साथ किया.
08 September, 2024
Haryana Election 2024 : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) और विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने रविवार को कहा कि हरियाणा में हुड्डा परिवार ने पहलवानों का इस्तेमाल वैसे ही किया है जैसे महाभारत में पांडवों ने द्रौपदी का किया था. हुड्डा परिवार ने बहन-बेटियों की इज्जत दांव पर लगा दी है. बृजभूषण ने आगे कहा कि इसके लिए कांग्रेस को आने वाली पीढ़ियां कभी माफ नहीं करेंगी और उन्हें हमेशा दोषी मानती रहेंगी.
पहलवानों के साथ मिलकर रची गई साजिश
बृजभूषण सिंह ने कहा कि महाभारत में पांडवों ने द्रौपदी को दांव पर लगाया था और उसी तरह कांग्रेस ने पहलवानों को दांव पर लगाकर उनके खिलाफ साजिश रची. उन्होंने कहा कि हुड्डा परिवार ने बहन-बेटियों की साख भी दांव पर लगा दी है. जबकि विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के अलावा साक्षी मलिक ने भी पिछले साल होने वाले जंतर मंतर पर आंदोलन का नेतृत्व किया था. इस मामले में बृजभूषण ने कहा कि बजरंग पुनिया की मानसिक स्थिति खराब हो गई है उन्होंने अपनी पत्नी को दांव पर लगा दिया था, मैं उनसे एक सवाल पूछना चाहता हूं कि वह बिना ट्रायल के एशियाई खेलों में क्यों खेलने गए?
दीपेंद्र हु़ड्डा ने किया पहलवानों का नेतृत्व
दिल्ली में पहलवानों के विरोध के बारे में सवाल पूछे जाने पर पूर्व सांसद ने कहा कि कांग्रेस ने भारतीय कुश्ती महासंघ पर नियंत्रण करने के लिए साजिश रची गई, जिसमें विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को अपने मोहरे के रूप में इस्तेमाल किया. बृजभूषण को साल 2012 में पहली बार दीपेंद्र सिंह हुड्डा से लड़ाई करने के बाद WFI का अध्यक्ष बनाया गया था. इसके अलावा, पूर्व सांसद ने दीपेंद्र हुड्डा पर दिल्ली में पहलवानों के प्रदर्शन का नेतृत्व करने का आरोप लगाया था. बृजभूषण ने बताया कि दिल्ली में पहलवानों का प्रदर्शन नहीं था, बल्कि यह एक परिवार का विरोध था.
यह भी पढ़ें- कंगाल Pakistan के हाथ लगा ‘कुबेर का खजाना’, पर सोना निकालने के लिए चाहिए अरबों का निवेश