Haryana Election 2024: कुरुक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल ने हिसार सीट से निर्दलीय के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया है.
12 September, 2024
Haryana Election 2024: हरियाणा (Haryana) में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. नामांकन करने के लिए आज अंतिम तारीख थी. इस बीच कुरुक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल (Naveen Jindal) की मां सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया. उन्होंने गुरुवार को हिसार सीट से निर्दलीय के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया.
BJP ने कमल गुप्ता को दिया टिकट
बता दें कि BJP ने हिसार सीट से कमल गुप्ता (Kamal Gupta) को टिकट दिया है. कमल गुप्ता हरियाणा सरकार में मंत्री और हिसार से मौजूदा विधायक हैं. सावित्री जिंदल ने अपना नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि मैंने हिसार के विकास और बदलाव के लिए सेवा करने का संकल्प लिया है. हिसार के लोग मेरा परिवार हैं. ओम प्रकाश जिंदल ने इस परिवार से मेरा रिश्ता जोड़ा था.
5 अक्टूबर को डाले जाएंगे वोट
हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा. 8 अक्टूबर को इसके नतीजे घोषित किए जाएंगे. सावित्री जिंदल दो बार हिसार सीट से विधायक चुनी गईं हैं. उन्होंने 2005 में कांग्रेस विधायक के तौर पर पहली बार हरियाणा विधानसभा में हिसार का प्रतिनिधित्व किया था. वह 2009 में इस सीट से दोबारा निर्वाचित हुईं. सावित्री जिंदल ने इसी साल मार्च में कांग्रेस को छोड़ दिया था. इसके बाद वह BJP में शामिल हो गईं थीं.
यह भी पढ़ें: RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की हुई एंजियोप्लास्टी, मुंबई के एक अस्पताल में चल रहा इलाज