Delhi Politics : 10 साल बाद दिल्ली की राजनीति में बड़ा बदलाव देखा गया है. जहां अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और दिल्ली को तीसरी बार महिला मुख्यमंत्री मिलने जा रही है.
17 September, 2024
Delhi Politics : आम आदमी पार्टी (AAP) की वरिष्ठ नेता आतिशी (Atishi) को विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार के रूप में चुन लिया गया है. इस मौके पर भावी मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को अपने गुरु अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में उनके उत्तराधिकारी को जिम्मेदारी दिए जाने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) की बाधाओं से लोगों के हितों की रक्षा करने के लिए उनके मार्गदर्शन में काम करेंगी. बता दें कि कांग्रेस नेता शीला दीक्षा (Sheila Dikshit) और BJP की सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) के बाद आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनेंगी.
केजरीवाल ने आतिशी के नाम का प्रस्ताव दिया
अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर विधायक दल की बैठक में आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा और AAP विधायकों ने इसका समर्थन किया. पार्टी की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद आतिशी ने कहा कि आगामी कुछ महीनों तक वह दिल्ली में इस तरह काम करेंगी की दिल्ली में मुख्यमंत्री के लिए अरविंद केजरीवाल की वापसी हो सके. आपको बताते चले कि दिल्ली में अगले साल फरवरी में चुनाव होने हैं, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने मांग की है कि महाराष्ट्र की तरह दिल्ली में भी नवंबर में इलेक्शन होने चाहिए.
जनता तय करेगी बेगुनाही साबित
पिछले शुक्रवार को आबकारी नीति मामले में जमानत मिलने के बाद AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को इस्तीफे की घोषणा की थी कि वह आने वाले दो दिनों में अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. इसके अलावा, केजरीवाल ने कहा कि वह जब तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे जब तक जनता की अदालत में बेगुनाह साबित नहीं हो जाते हैं और यह आगामी विधानसभा चुनाव में तय हो जाएगा. आतिशी ने मंगलवार को कहा कि यह मेरे और दिल्ली की जनता के लिए दुख बात है कि अरविंद केजरीवाल आज त्याग पत्र देंगे. साथ ही आतिशी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वह बधाई और मालाएं नहीं पहनाए.
यह भी पढ़ें- NDA सरकार के 100 दिन पूरा होने पर BJP करेगी कई कार्यक्रमों का आयोजन, केंद्रीय मंत्री करेंगे PC