Arvind Kejriwal Bail : सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल 3 महीने बाद जेल से रिहा हो गए हैं. इस दौरान उन्होंने AAP कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं ऐसे ही देश विरोधी ताकतों के खिलाफ लड़ता रहूंगा.
13 September, 2024
Arvind Kejriwal Bail : आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को आबकारी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने (Supreme Court) ने शुक्रवार को जमानत दे दी. जमानत मिलने के बाद सीएम केजरीवाल जब जेल से बाहर आ गए और इस दौरान उनका भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने ढोल-बाजों के साथ उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी समेत AAP वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे. साथ ही सीएम केजरीवाल ने जनता को संबोधित किया.
साज़िश पर सत्य की जीत हुई। तिहाड़ जेल से बाहर आए CM @ArvindKejriwal। LIVE https://t.co/jjRpRDUiEh
— AAP (@AamAadmiParty) September 13, 2024
ईश्वर ने मेरा हर कदम पर साथ दिया
सीएम केजरीवाल ने जेल से छूटने के बाद कहा कि मैंने अपनी जिंदगी में बहुत संघर्ष किए हैं और मुसीबतें झेली हैं. लेकिन भगवान ने मेरा हर कदम पर साथ दिया, ईश्वर ने मेरा साथ इसलिए दिया क्योंकि मैं सच्चा था और मैं सही कार्य कर रहा हूं. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि मेरी हर कदम पर ईश्वर ने मदद की और ऐसे ही आगे भी ऊपर वाला मुझे रास्ता दिखाता रहे.
मेरी ताकत 100 गुना बढ़ी
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि इन लोगों ने मुझे जेल में डाल दिया तो इन्हें लगा कि अरविंद केजरीवाल को जेल में डालने से वह टूट जाएगा. लेकिन इनको नहीं पता कि मेरी ताकत 100 गुना बढ़ी है. लेकिन मैं फाइनली जेल से बाहर आ गया हूं.
देश-विरोधी ताकतों के खिलाफ लड़ता रहूंगा
उन्होंने कहा देश में जितनी भी राष्ट्रविरोधी ताकतें हैं, जो देश को बांटने की कोशिश में लगी हुई हैं और अंदर से कमजोर करने का प्रयास कर रही हैं. मैं जिंदगी भर इन ताकतों के खिलाफ लड़ता रहूंगा और ऐसे ही अपनी आवाज को बुलंद करता रहूंगा.
यह भी पढ़ें- 3 महीने बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए अरविंद केजरीवाल, दिल्ली शराब नीति केस में मिली जमानत