Apple iPhone 16 Smartphone Series: Apple कंपनी 13 सितंबर से iPhone 16 के प्री बुकिंग शुरू कर देगी. इसके बाद 20 सितंबर से यह Apple की वेबसाइट और अधिकृत खुदरा विक्रेताओं के माध्यम से खरीदने के लिए मौजूद होंगे.
11 September, 2024
Apple iPhone 16 Smartphone Series: दुनिया की जानी-मानी कंपनी Apple ने एक इवेंट के दौरान iPhone 16 और iPhone Pro सीरीज को लॉन्च किया. इस फोन का लंबे समय से लोगों को इंतजार था. यहां पर हम बता रहे हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में. लंबे इंतजार के बाद Apple ने आखिरकार भारत और वैश्विक बाजार में अपनी iPhone 16 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च कर दी है. इस सीरीज़ में 4 स्मार्टफोन शामिल हैं, जिनमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं.
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए है परफेक्ट
बता दें कि iPhone 16 में 6.1 इंच का डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ है, जबकि iPhone 16 Plus में 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती है. अगर बात करें iPhone 16 और इसका प्लस मॉडल की तो Apple के लेटेस्ट A18 चिपसेट से ऑपरेट हैं. इसके साथ ही उपभोक्ता नए हैंडसेट 48 मेगापिक्सल वाइड एंगल कैमरा और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा से लैस हैं. इसकी खूबी यह है कि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. साथ ही दोनों फ़ोन की कनेक्टिविटी की बात करें तो आपको इसमें 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेंगे. इसी के साथ आपको दोनों फोन में iPhone 16 और iPhone 16 Plus में आपको 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिल रही है.
कनेक्टिविटी ऑप्शन भी रहेगा मौजूद
iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में 6.3-इंच और 6.9-इंच स्क्रीन मिल रही है. iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max पर उपभोक्ता 1TB तक स्टोरेज मिलती है. कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो आपको इन दोनों देविसेस मैं हैंडसेट यूएसबी 3.0 टाइप-सी पोर्ट के साथ 5जी, 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस कनेक्टिविटी को सपोर्ट देखने को मिलेगी. इसके साथ दोनों हाई एन्ड मॉडल्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हैं. इसमें 48-मेगापिक्सल का वाइड प्राइमरी कैमरा, अपग्रेडेड 48-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 12-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा भी दिया गया है.
Apple iPhone 16 स्मार्टफोन सीरीज
iPhone 16 और iPhone 16 Plus में 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज क्षमता में उपलब्ध होंगे. बात करें iPhone 16 स्मार्टफोन का स्टार्टिंग प्राइस की तो 67,000 रुपये हैं. वहीं, iPhone 16 Plus का प्राइस 89,900 रुपये से स्टार्ट होता है. दूसरी ओर iPhone 16 Pro का प्राइस 84,000 रुपये से शुरू होता जबकि iPhone 16 Pro Max का प्राइस 1,00,700 रुपये से शुरू होता है.
इनपुट : प्रियंका दुआ
यह भी पढ़ेंः फिल्में भी तो बना… SRK ने करण जौहर को मारा ताना, क्या करना चाहते हैं K3G जैसी फिल्म; जानें पूरा मामला