Kerala News: केरल के मलप्पुरा में धार्मिक समारोह के दौरान हाथी के पागल होने से 23 लोग घायल हो गए हैं. इसके बाद से इलाके में भगदड़ मच गई है.
Kerala News: केरल के मलप्पुरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. तिरुर के पास एक मस्जिद में धार्मिक समारोह के दौरान एक बंधक हाथी के अनियंत्रित हो जाने से 23 लोग घायल हो गए. इसे लेकर पुलिस ने कहा कि घायलों में से एक व्यक्ति को हाथी ने उठाकर पटक दिया जिसके बाद से उसकी हालत गंभीर है.
अधिकारी ने दिया बयान
तिरुर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि रात करीब 12.30 बजे हाथी के हमले के बाद घबराए लोगों में मची भगदड़ में शेष 22 लोगों को मामूली चोटें आईं है. सामने आई तस्वीरों और वीडियो के अनुसार समारोह के लिए खड़े 5 हाथियों में से एक हाथी हिंसक हो गया और सामने जमा लोगों की भीड़ पर हमला कर दिया, जिसके बाद कई लोग घायल हो गए हैं.
देखे वीडियो:
सामने आई तस्वीर में दिखा रौद्र रूप
घटना की वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी ने एक आदमी को अपने दांत से उठाया, उसे चारों ओर घुमाया और फिर उसे दूर फेंक दिया. इसके बाद से उस शख्स की हालात गंभीर बताई जा रही है. आखिरकार हाथी को उसके महावतों ने कड़ी मशक्कत के बाद शांत किया. पुलिस ने पुष्टि की कि मस्जिद के पास समारोह के लिए हाथियों का उपयोग करने की आवश्यक अनुमति थी.
यह भी पढ़ें: BJP ‘मंदिर प्रकोष्ठ’ के कई सदस्य AAP की ‘सनातन सेवा समिति’ में हुए शामिल, केंद्र पर जमकर बरसे अरविंद केजरीवाल