Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के मठाधीश माफिया वाले बयान पर यूपी में घमासान मच गया है. उनके इस बयान को लेकर साधु संतों ने कड़ी नाराजगी जताई है.
13 September, 2024
Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी (SP) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के मठाधीश माफिया वाले बयान पर यूपी में घमासान मच गया है. अखिलेश यादव के इस बयान को लेकर साधु संतों ने कड़ी नाराजगी जताई है. संत समाज ने SP प्रमुख अखिलेश यादव से अपने इस बयान को लेकर माफी मांगने की बात कही है. दरअसल गुरुवार को अखिलेश यादव ने लखनऊ में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि मठाधीश और माफिया में कोई ज्यादा फर्क नहीं होता है. उन्होंने सुलतानपुर डकैती कांड के आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश की BJP सरकार ने उत्तर प्रदेश को फर्जी एनकाउंटर की राजधानी बना दिया है.
मानसिक संतुलन खो बैठे हैं अखिलेश यादव
SP नेता अखिलेश यादव के विवादित बयान को लेकर संत जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि अखिलेश को मर्यादा में रहकर राजनीति करनी चाहिए. उन्हें धर्म के क्षेत्र में अपमानजनक टिप्पणियों से दूर रहना चाहिए. धर्माचार्यों ने अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मुख्तार-अतीक को गोद में बिठाने वाले मठाधीश-माफिया का अंतर और मठ मंदिर की मर्यादा क्या जानेंगे. संतों ने कहा कि अखिलेश यादव अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि प्रदान करें.
SP प्रमुख लगातार सनातन धर्म को बदनाम करते हैं
BJP प्रवक्ता हीरो बाजपेयी ने अखिलेश यादव पर मठाधीश-माफिया वाले बयान हमला बोला है. उन्होंने कहा कि SP प्रमुख लगातार सनातन धर्म को बदनाम करने की कोशिश करते रहते हैं, इसी प्रयास में वह लगातार हिन्दू धर्म और संत समाज को लेकर विवादित बयान देते रहते हैं. अखिलेश यादव का यह बयान निंदनीय है. अखिलेश यादव को पूरे संत समाज से माफी मांगनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: केजरीवाल को जमानत मिलने पर जश्न में डूबी AAP, BJP बोली- एक ना एक दिन देना होगा इस्तीफा