Zelensky On Putin : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सेहत को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि वह जल्द ही मर जाएंगे.
Zelensky On Putin : युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सेहत को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनके इस बयान से रूस के राष्ट्रपति के स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बढ़ने लगी हैं. इस कड़ी में जेलेंस्की ने दावा किया कि पुतिन बहुत ही जल्दी मर जाएंगे और इससे दोनों देशों के बीच में युद्ध खत्म हो जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि पुतिन का जल्द मरना एक तथ्य है.
इमैनुएल मैक्रों के साथ बैठक के बाद दिया बयान
यहां बता दें कि अमेरिका की ओर से काला सागर युद्ध विराम समझौते के बाद से शांति पर चर्चा करने के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ मुलाकात की. जेलेंस्की ने अमेरिका से आग्रह किया कि जब तक पुतिन सत्ता में हैं, तब तक वह रूसी धोखे के खिलाफ अपना संकल्प बनाए रखें. इस मुलाकात के बाद से मीडिया से बातचीत के दौरान जेलेंस्की ने पुतिन के स्वास्थ्य को लेकर ये बयान दिया है.
लंबे समय से चल रही है पुतिन के सेहत को लेकर अफवाह
यहां बता दें कि पिछले कई महीनों से पुतिन के सेहत को लेकर अलग-अलग अफवाहें चल रही हैं. लगातार खांसने और उनके हाथ-पैरों में झटके के वीडियो जब से सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं तब से इन अफवाहों को और हवा मिली है. साल 2022 में एक वीडियो सामने आया था जिसमें पुतिन अपने पूर्व रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु के साथ बैठक कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने सामने की टेबल को पकड़ रखा थी और कुर्सी के नीचे सर झुकाए बैठे थे. कई रिपोर्टस ने ऐसा दावा किया है कि पुतिन कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. हालांकि, अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ का असर ऑटो बाजार पर, टाटा मोटर्स के गिरे शेयर्स; भारत समेत कई देशों के बाजार पर…