America-Russia War: अलास्का एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन जोन में रूस और अमेरिका के फाइटर जेट्स आमने-सामने आ गए थे, जिससे तीसरे विश्व युद्ध (Third World War) संभावना बढ़ गई थी.
America-Russia War: अलास्का (Alaska) में सोमवार को कुछ ऐसा हुआ, जिससे तीसरे विश्व युद्ध (Third World War) संभावना बढ़ गई थी. दरअसल, अलास्का एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन जोन में रूस और अमेरिका के फाइटर जेट्स आमने-सामने आ गए थे.
इसी दौरान रूसी फाइटर जेट्स के पायलट ने कुछ ऐसा किया, जिससे बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया. इससे पहले भी अलास्का के इस इलाके में कई बार इस तरह के तनाव देखे गए हैं, लेकिन अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि इस बार मामला अलग था.
अमेरिका ने कहा- यह असुरक्षित युद्धाभ्यास
दरअसल, अमेरिका के फाइटर जेट्स को सूचना मिली कि अलास्का एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन जोन में 23 सितंबर को चार रूसी फाइटर जेट्स उड़ान भर रहे हैं. इन्हें रोकने के लिए अमेरिका के फाइटर जेट्स ने भी उड़ान भरी. तभी एक रूसी फाइटर जेट Su-35 का पायलट अमेरिका के फाइटर जेट्स के बेहद करीब से गुजरा.
दोनों जेट्स के बीच की दूरी महज 1 मीटर रही होगी. ऐसे में बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. उत्तरी अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड ने अपने सोशल मीडिया पर सोमवार को इस घटना का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि रूसी फाइटर जेट Su-35 अमेरिका के फाइटर जेट्स के बेहद करीब से गुजरा. अमेरिकी सेना ने कहा कि पिछले सप्ताह अलास्का के पास रोके गए रूसी लड़ाकू विमान का यह एक असुरक्षित युद्धाभ्यास था.
यह भी पढ़ें: डर गए China के राष्ट्रपति Jinping ! जानें क्यों लोगों से कहा- आगे की राह नहीं होगी आसान
अलास्का में लंबे समय से है तनाव की स्थिति
उत्तरी अमेरिका में अमेरिकी सेना की देखरेख करने वाले वायुसेना जनरल ग्रेगरी गुइलोट ने X पर पोस्ट कर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि रूसी फाइटर जेट Su-35 की उड़ा असुरक्षित, गैर-पेशेवर और खतरे में डालने वाली थी. ऐसा आप किसी पेशेवर वायुसेना में नहीं देखेंगे. बता दें कि अलास्का में लंबे समय से रूस और अमेरिका के बीच तनाव देखने को मिलता रहा है.
अमेरिका दावा करता है कि अलास्का के पास अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में रूसी फाइटर जेट्स घुसपैठ करने की कोशिश करते हैं और उनको वह रोकता है. आमतौर पर अमेरिका कहता है कि यह सुरक्षित और पेशेवर तरीके से किया जाता है, लेकिन अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि इस बार मामला अलग था. वाशिंगटन स्थित रूसी दूतावास ने भी इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
यह भी पढ़ें: Hezbollah नहीं ये देश है Israel का असली टारगेट, Netanyahu ने कहा- जल्द होगा आजाद